स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 03 Sep 2024 03: 46 PM IST
कमिंस ने कहा कि 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुकाबला बराबरी का होगा। भारत ने 2016-17 से लेकर 2022-23 तक ऑस्ट्रेलिया से लगातार चार सीरीज जीती हैं। इनमें से दो अवसरों पर उसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया। नाथन लियोन और पैट कमिंस – फोटो : twitter
विस्तार Follow Us
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होनी है। भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दूसरी तरफ कंगारू टीम ने भी कमर कस ली है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि भारत के खिलाफ इस सीरीज में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम के खिलाफ पिछले कुछ समय से मिली हार की भरपाई करने में सफल रहेगी।
लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हरा चुका है भारत
कमिंस ने इसके साथ ही कहा कि 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुकाबला बराबरी का होगा। भारत ने 2016-17 से लेकर 2022-23 तक ऑस्ट्रेलिया से लगातार चार सीरीज जीती हैं। इनमें से दो अवसरों पर उसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया। कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पिछले साल लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत पर अपनी जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा।
कमिंस ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो सीरीजे में हम सफल नहीं रहे। हमें भारत के खिलाफ सीरीज जीते हुए काफी समय हो गया है। अब इसमें सुधार करने का समय आ गया है। हम भारत के खिलाफ लगातार खेलते रहे हैं और उन्होंने हमें हराया भी है लेकिन हमने भी उनके खिलाफ कई जीत दर्ज की हैं जिनसे हम प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे। इनमें हाल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल भी शामिल है जिसमें हम सफल रहे थे। मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर काफी उत्साहित हूं।
स्मिथ ने कमिंस से जताई सहमति
सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कप्तान से सहमति जताई और कहा कि भारत की टीम काफी संतुलित है और ऑस्ट्रेलिया की उनके खिलाफ कड़ी परीक्षा होगी। उन्होंने कहा, यह शानदार सीरीज होगी। भारत बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है। हम पिछले दो बार में भारत को नहीं हरा पाए। उनकी टीम शानदार है जिसके सभी विभागों में अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ अपने देश में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए आगामी सीरीज काफी रोचक होने वाली है।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी प्रारूप में मुकाबला रोमांचक होता है। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में दोनों टीमों ने रैंकिंग में स्थानों की काफी अदला-बदली की है। चाहे कोई भी प्रारूप हो, आप इन दोनों टीमों को विश्व रैंकिंग में किसी न किसी स्तर पर हमेशा नंबर एक पर देखेंगे। जब भी यह दोनों टीमें खेलती हैं तो मैच जरूर देखना चाहिए।
Comments