विधायक को ठगने की कोशिश करने वाला युवक कानपुर से गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश के एक विधायक के साथ ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। विधायक को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से फोन कर सवा लाख रुपये मांगे गए थे। हालांकि विधायक की सूझबूझ से वे ठगी का शिकार होने से बच गए। पुलिस ने मामले में फोन करने वाले आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है।  बता दें कि मध्यप्रदेश के बैतूल के अंतर्गत आने वाली आमला विधानसभा से विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया और खुद को भारतीय जनता पार्टी का बड़ा पदाधिकारी बता कर उनके साथ ठगी करने की कोशिश की। दरअसल विधायक योगेश पंडाग्रे को 3-4 दिन से एक व्यक्ति का फ़ोन आ रहा था जो कि खुद को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय में होना बताता था। वह विधायक से कहता था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आपसे बात करेंगे आप समय निकालकर रखें।  जब दोबारा उक्त व्यक्ति का फोन आया तो उसने फोन पर विधायक को जेपी नड्डा जी से बात करने का कहा। इस दौरान आमला विधायक को मंत्री विस्तार के कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा गया कि आगे बड़ा प्लान है इसके लिए उनसे सवा लाख रुपये की डिमांड की गई।  आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को जैसे ही शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पार्टी दफ्तर में दी कि इस तरह से विधायकों को प्रलोभन दिए जा रहे हैं। साथ ही विधायक ने इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई, जहां पर मोबाइल नंबर की मदद से साइबर सेल ने फ़ोन कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन निकाली और उसे कानपूर गिरफ्तार कर बैतूल लाया गया।  विधायक योगेश पंडाग्रे ने बताया कि एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और खुद को भाजपा कार्यालय का पदाधिकारी बताया। मुझे बताया गया कि 10 तारीख को दिल्ली आकर कुछ आगे का प्लान करना है। आवाज से ही मुझे समझ में आ गया कि यह फेक कॉल है, क्योंकि आजकल इस तरह के काम हो रहे हैं। मैंने दिल्ली फोन करके इस स्थिति की जानकारी दी कि फेक कॉल करके विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। मैंने इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसे कानपुर से गिरफ्तार करके लाया गया है। सवा लाख रुपये की मांग की गई थी। मैंने अपने साथियों से भी बात की और उन्हें सतर्क किया। कैबिनेट विस्तार के नाम पर सवा लाख की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की मांग की गई थी। इससे पहले भी यह व्यक्ति राजस्थान में इसी तरह के काम करते हुए पकड़ा गया था। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि 4 अगस्त को आमला विधायक योगेश पंडाग्रे ने थाना गंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि नीरज नाम का व्यक्ति पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें कॉल करके पैसों की मांग कर रहा है। उस व्यक्ति ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये की मांग की और एक क्यूआर कोड भी भेजा। इस मामले में साइबर सेल की सहायता से आरोपी की पहचान की गई और कानपुर से नीरज सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया, जो जालौन, उत्तर प्रदेश का निवासी है। वह खुद को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता कर किसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए पैसे मांग रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फोन नंबर की मदद से उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश में पाई गई, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। इधर पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी ने विधायक से फर्जी काल करके पैसों की मांग करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन व मोबाइल नम्बर 9336218380 की सिम जब्त की गई। गंज पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह के खिलाफ धारा 308(2)BNS 2023, 66(D) IT ACT का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक को ठगने की कोशिश करने वाला युवक कानपुर से गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश के एक विधायक के साथ ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। विधायक को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से फोन कर सवा लाख रुपये मांगे गए थे। हालांकि विधायक की सूझबूझ से वे ठगी का शिकार होने से बच गए। पुलिस ने मामले में फोन करने वाले आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि मध्यप्रदेश के बैतूल के अंतर्गत आने वाली आमला विधानसभा से विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया और खुद को भारतीय जनता पार्टी का बड़ा पदाधिकारी बता कर उनके साथ ठगी करने की कोशिश की। दरअसल विधायक योगेश पंडाग्रे को 3-4 दिन से एक व्यक्ति का फ़ोन आ रहा था जो कि खुद को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय में होना बताता था। वह विधायक से कहता था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आपसे बात करेंगे आप समय निकालकर रखें।  जब दोबारा उक्त व्यक्ति का फोन आया तो उसने फोन पर विधायक को जेपी नड्डा जी से बात करने का कहा। इस दौरान आमला विधायक को मंत्री विस्तार के कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा गया कि आगे बड़ा प्लान है इसके लिए उनसे सवा लाख रुपये की डिमांड की गई। 

आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को जैसे ही शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पार्टी दफ्तर में दी कि इस तरह से विधायकों को प्रलोभन दिए जा रहे हैं। साथ ही विधायक ने इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई, जहां पर मोबाइल नंबर की मदद से साइबर सेल ने फ़ोन कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन निकाली और उसे कानपूर गिरफ्तार कर बैतूल लाया गया। 

विधायक योगेश पंडाग्रे ने बताया कि एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और खुद को भाजपा कार्यालय का पदाधिकारी बताया। मुझे बताया गया कि 10 तारीख को दिल्ली आकर कुछ आगे का प्लान करना है। आवाज से ही मुझे समझ में आ गया कि यह फेक कॉल है, क्योंकि आजकल इस तरह के काम हो रहे हैं। मैंने दिल्ली फोन करके इस स्थिति की जानकारी दी कि फेक कॉल करके विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। मैंने इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसे कानपुर से गिरफ्तार करके लाया गया है। सवा लाख रुपये की मांग की गई थी। मैंने अपने साथियों से भी बात की और उन्हें सतर्क किया। कैबिनेट विस्तार के नाम पर सवा लाख की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की मांग की गई थी। इससे पहले भी यह व्यक्ति राजस्थान में इसी तरह के काम करते हुए पकड़ा गया था।

एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि 4 अगस्त को आमला विधायक योगेश पंडाग्रे ने थाना गंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि नीरज नाम का व्यक्ति पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें कॉल करके पैसों की मांग कर रहा है। उस व्यक्ति ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये की मांग की और एक क्यूआर कोड भी भेजा। इस मामले में साइबर सेल की सहायता से आरोपी की पहचान की गई और कानपुर से नीरज सिंह राठौर को गिरफ्तार किया गया, जो जालौन, उत्तर प्रदेश का निवासी है। वह खुद को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता कर किसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए पैसे मांग रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फोन नंबर की मदद से उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश में पाई गई, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

इधर पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी ने विधायक से फर्जी काल करके पैसों की मांग करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन व मोबाइल नम्बर 9336218380 की सिम जब्त की गई। गंज पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह के खिलाफ धारा 308(2)BNS 2023, 66(D) IT ACT का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Posted in MP