प्रभारी प्राचार्य आर एस जाधव छात्रों को क्विज से जुड़ी जानकारी देते हुए। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने और आम लोगों के साथ ही स्कूली छात्रों में इसको लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए पर्यटन विभाग नए-नए तरीके अपनाता रहता है। प्रदेश के अनेकों पर्यटन स्थलों को प्रश्नों के माध्यम से आभासी रूप में देखकर छात्रों को रोमांचित करने के मकसद से प्रदेश के तीन विभागों – मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, डीएटीसीसी और स्कूल शिक्षा विभाग – ने स्कूली छात्रों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की है। “बुझो जानो फिर देखो अपना प्रदेश” की थीम पर आयोजित होने वाली इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हर साल कराया जाता है।
Trending Videos
बड़वानी जिले में इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को शासकीय ईएफए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी में शनिवार सुबह 8: 30 बजे से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के क्विज मास्टर अनिल मिश्र ने बताया कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और छात्र-छात्राओं में पर्यटन स्थलों को लेकर ज्ञानार्जन के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के छात्र हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
1. पहला चरण – लिखित परीक्षा:
– इस चरण में बड़वानी जिले की पंजीकृत कुल 84 विद्यालयों (प्रत्येक विद्यालय से तीन छात्र और एक मार्गदर्शी शिक्षक) द्वारा सहभागिता की जाएगी।
– लिखित परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
2. दूसरा चरण – मल्टीमीडिया क्विज:
– लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर कुल 6 टीमें चुनी जाएंगी।
– मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन दोपहर 2: 30 से 4: 30 बजे तक कुल 10 राउंड में किया जाएगा।
– पहले तीन विजेता टीमों को उपहार स्वरूप मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल पर दो रात्रि और तीन दिन का उपहार पैकेज दिया जाएगा।
– तीन उपविजेता टीमों को उपहार स्वरूप जिले के निकटतम पर्यटन स्थल पर एक रात्रि और दो दिन का उपहार पैकेज दिया जाएगा।
प्रतियोगिता का संचालन
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राचार्य शासकीय ईएफए उत्कृष्ट उमावि क्र.1 बड़वानी को प्रतियोगिता का प्रभारी अधिकारी और जगदीश गुजराती को सहायक क्विज प्रभारी बनाकर क्विज के सफल संचालन हेतु कुल 12 समितियां बनाकर विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। भोपाल में राज्य स्तर पर क्विज मास्टर की 20 जुलाई को कार्यशाला भी आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के संचालन, गोपनीय सामग्री और मेडल एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इन्हें अब क्विज मास्टर द्वारा जिले में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् प्रभारी अधिकारी आरसी बारोड़ को सौंपकर क्विज के संचालन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी व कार्यशाला के महत्वपूर्ण बिंदुओं से भी अवगत कराया गया।
Comments