हाईवे किनारे हुए हादसे में तीन सगे भाई बहनों की हुई मौत
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी स्थित नेशनल हाईवे पर गुरुवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन सगे भाई-बहनों की मौके पर मौत हो गई। दरअसल मोटरसाइकिल सवार तीनों भाई बहन हाईवे पर से गुजरते समय सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों ही भाई बहनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे गए।
बड़वानी जिले के ठीकरी ब्लॉक से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को हुए एक हादसे में एक ही घर के तीन चिराग एक साथ बुझ गए। वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही प्रदेश के धार जिले के उमरबन गांव में मातम पसर गया। दरअसल एक ही परिवार के दो सगी बहनें और एक भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुलवानिया की ओर जा रहे थे। इस बीच ठीकरी ब्लॉक के नेशनल हाईवे स्थित कृष्णा होटल के समीप उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इसमें घटनास्थल पर ही बाइक सवार तीनों सगे भाई बहनों की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि, जिसने भी शवों को देखा, उसकी रूह कांप गई।
इधर हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने शवों को पीएम के लिए ठीकरी अस्पताल भिजवाया। मृतकों की शिनाख्त बाइक क्रमांक एमपी 11 जेड सी 1382 चला रहे युवक धर्मेन्द्र पिता चेनसिंग जर्मन, के साथ ही उसकी दो बहनें रेखा पिता चेनसिंग जर्मन और शर्मिला पिता चेनसिंग जर्मन के रूप में हुई है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस में मर्ग क़ायम कर मामला संज्ञान में लिया है।
Comments