न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी Published by: बड़वानी ब्यूरो Updated Mon, 09 Sep 2024 10: 12 PM IST
बड़वानी के पानसेमल ब्लॉक में एक साथ कई लोगों के उल्टी दस्त से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती होने का मामला सामने आने के बाद सोमवार दोपहर जिले के स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम मतराला पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग के दल ने पूरे गांव का सर्वे किया, जहां आला अधिकारियों ने गांव में पसरी गंदगी और दूषित पानी के चलते गांव में बीमारी फैलना बताया। इसको लेकर उन्होंने ग्रामीणों को सावधानी रखने के भी निर्देश दिए।
इस दल में बड़वानी जिला मुख्यालय से जिला चिकित्सा अधिकारी सुरेखा जमरे, पानसेमल बीएमओ अमृत बमनका और तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम मतराला पहुंची थी। जहां इस दल ने पूरे गांव का निरीक्षण कर गांव के लोगों के दूषित पानी पीने से बीमारियों से ग्रस्त होने की बात कही और निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में जगह-जगह व्याप्त गंदगी को इसका मुख्य कारण बताया है। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को पीने के साफ पानी व अपने आसपास स्वच्छ्ता बनाये रखते हुए सावधानी बरतने को कहा है।
बता दें कि इसी गांव में 2 दिन पहले उल्टी दस्त से पीड़ित होकर कई लोग पानसेमल के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां से उपचार कर कुछ लोगो को छुट्टी भी दे दी गई थी। वहीं कुछ को गंभीर हालत होने के चलते जिला चिकित्सालय के लिए भी रेफर किया गया था, जिनमे से कुछ का फिलहाल जिले के निजी अस्पतालों में भी उपचार जारी है ।
वहीं स्थिति का जायजा लेने पहुंची सीएमएचओ डॉक्टर सुरेखा जमरे ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इस गांव में उल्टी दस्त की शिकायत है, लेकिन हमारी बीएमओ की टीम पहले से ही यहां काम कर रही है। आज हमने देखा कि गांव में गंदगी काफी है। ट्यूबवेल से कुछ दूर पर जो पीने के पानी की पाइपलाइन जा रही है वहां पर गंदगी और गोबर है। इससे भी समस्या हो सकती है।
उसको हमने अभी तहसीलदार महोदय का निर्देश पर साफ करवाया है। वही जब उनसे पूछा गया कि इसका जिम्मेदार कौन है तब उन्होंने साफ कहा कि यह तो लापरवाही है सभी लोगों की। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी में अपने आसपास के परिवेश को साफ बनाने और सफाई से रखने की इच्छा शक्ति होना चाहिए।
साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि यह सर्वे का कार्य 2 तारीख से शुरू हुआ था जो कि अभी तक लगातार जारी है। फिलहाल आज तो कोई भी मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित नहीं मिला है और यहां पर हमारे स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम एक-एक घर पर जा रही है, और सर्वे कर लोगों को समझाइश दी जा रही है।
Recommended
VIDEO : आयुर्वेद कॉलेज में डॉक्टरों ने किया सुंदरकांड पाठ VIDEO : कन्नौज में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, पतंग की तरह हवा में उड़े टिनशेड, पेड़-बिजली के पोल गिरे VIDEO : काशी विद्यापीठ के छात्रों ने जाम किया सड़क VIDEO : हल्द्वानी में गणेश महोत्सव में हुई दही हांडी प्रतियोगिता, आम्रपाली संस्थान की टीम ने बाजी मारी VIDEO : बदायूं में पुलिस ने अभियान चलाकर 12 घंटे में 203 वारंटी पकड़े VIDEO : लखीमपुर खीरी में रिश्तेदार ने धोखे से लिखवा ली जमीन, विधवा ने एसडीएम से लगाई गुहार VIDEO : हमीरपुर में पीडब्ल्यूडी का अवर अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में भाजपा को झटका देने के लिए कांग्रेस ने बनाई बड़ी रणनीति! VIDEO : चंबा के हरदासपुरा में हुई हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण संघ की बैठक VIDEO : वाराणसी में हड़ताल के नाम पर ई-रिक्शा चालकों की दबंगई, वाहनों में की तोड़फोड़ VIDEO : शाहजहांपुर में काम नहीं कर रहे ठेके पर लगाए कर्मचारी, सफाई कर्मियों ने दी हड़ताल की चेतावनी VIDEO : राधारानी की प्रधान सखी ललिता का हुआ जन्म, गुर्जर सामुदाय के लोगों ने प्रस्तुत किया लोक नृत्य VIDEO : मैनपुरी में भेड़िये की तलाश…गठित की गई 7 सदस्यीय टीम VIDEO : राधारानी की प्रधान सखी ललिता के जन्म का उल्लास, भक्ती में झूमें श्रद्धालु VIDEO : बरसाना में राधारानी की प्रधान सखी ललिता ने लिया जन्म, पंचामृत से हुआ अभिषेक Haryana Election 2024: कांग्रेस-आप में नहीं बन पाई सहमति !, संजय सिंह का बड़ा बयान आया सामने VIDEO : हरी झंडी दिखाकर जिला जज ने प्रचार वाहन किया विदा, जानें कब लगेगी लोक अदालत VIDEO : पीलीभीत के कलीनगर क्षेत्र में बाघ ने मजदूर को मार डाला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम VIDEO : मथुरा के मांट में गौशाला कर्मी की मौत, ट्यूबवेल के कमरे में मिली लाश; जांच में जुटी पुलिस Chhatarpur News: स्टेडियम को लेकर जिला और विश्वविद्यालय प्रशासन में वर्चस्व की लड़ाई, कागजी घमासान शुरू Ajmer News: डाई नदी के बहाव में कंटेनर बहा, ड्राइवर सुरक्षित, हादसे के बाद प्रशासन ने रास्ता बंद करवाया VIDEO : चंबा में खोला जाए पासपोर्ट ऑफिस, प्रोग्रेसिव काउंसिल की बैठक में उठी मांग VIDEO : पेंशन नहीं मिलने से नाराज पेंशनरों ने धर्मशाला में निकाली रोष रैली Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने जाट-एससी-ओबीसी पर किया फोकस, भाजपा ने भी बनाया ये प्लान VIDEO : हल्द्वानी कोतवाली में हंगामा, निजी स्कूल के अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग; पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप VIDEO : बिलासपुर में युकां ने एनएचएआई के खिलाफ किया प्रदर्शन VIDEO : चित्रकूट में विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन VIDEO : मंगेश यादव के घर पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय, हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराने की मांग VIDEO : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से कमीशन प्राप्त करने के बाद घर वापस लौटे शिवम यादव का हुआ भव्य स्वागत VIDEO : टनकपुर में छात्र की मौत का खुलासा करने की मांग को लेकर परिजनों ने विधायक प्रतिनिधि से वार्ता की
Comments