फाइल फोटो – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
बालाघाट जिले में कुंए में उतरे दो युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण मौत हो गयी है। बालाघाट जिले में ऐसी यह तीसरी घटना है। अब तक पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। शवों को कुंए से बाहर निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
खैरलांजी थाना प्रभारी जयसिंहराम के अनुसार ग्राम घोटी में दुर्जन बाहेश्वर के खेत में उसका बेटा अजय (उम्र 19 साल) और दुर्गेश बाहेश्वर काम कर रहे थे। दोपहर लगभग 12 बजे कुएं में लगी मोटर का पाइप पानी में डूब गया, जिसे निकालने के लिए दोनों युवक कुएं में उतरे थे। जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण दोनों युवक कुएं के अंदर ही गिर गये। बहुत देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो अन्य लोगों ने उन्हें आवाज लगाई। जवाब नहीं आने पर लोगों ने टॉर्च की मदद से कुएं में देखा तो दोनों दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शव कुएं से बाहर निकालने के बाद पीएम के लिए भेजे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
बालाघाट जिले के खैरलांजी में कुएं में उतरे व्यक्तियों की जहरीली गैस के चपेट आने से मौत होने की तीसरी घटना है। तीन घटनों में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है।
Comments