सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
बालाघाट के लालबर्रा थानान्तर्गत ग्राम डोरा में कुंए में उतरे किसान की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। लालबर्रा थाना क्षेत्र में तीन दिनों में यह दूसरी घटना है। अब तक तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इस कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने भी क्षेत्र के कुएं की जांच के आदेश जारी किए हैं।
एसडीएम कामिनी ठाकुर ने बताया कि लक्ष्मी नारायण पिता चंदन लाल साकुरे, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम जाम का खेत बगदेही पंचायत के ग्राम डोरा में है। खेत में धान की रोपाई का कार्य चल रहा है। बुधवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था। कुएं में लगी मोटर खराब हो गई। उसे सुधारने के लिए वह कुएं में उतर गया।
काफी समय गुजर जाने के बाद भी किसान वापस नहीं लौटा तो पत्नी के उसे आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिलने पर आसपास के खेत में कार्य कर रहे अन्य किसानों को बुलाया। लोगों ने टॉर्च की मदद से कुंए में देखा तो किसान का शव दिखाई दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम उदासी टोला में 10 जून को कुएं में उतरे दो किसानों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई थी। तीन दिनों में यह दूसरी घटना है। इसे गंभीरता से लेते हुए गैस वाले कुओं को चिह्नित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ग्राम सचिव को आदेश जारी किए गए हैं कि वह कुओं की जांच करवाएं। जिन कुओं में गैस का रिसाव हो रहा है, उन्हें तुरंत बंद करवा दें। इस संबंध में मुनादी भी करवाई जा रही है।
Comments