सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
बालाघाट जिले में बेटे से मिलने से मिलने नागपुर जाने के लिए पत्नी जिद कर रही थी। इसी बात पर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बहेला थानान्तर्गत ग्राम मनेरी निवासी कैलाश हटिले उम्र 50 साल का छोटा बेटा नागपुर में रहकर काम करता था। उसकी पत्नी विगत ढाई साल से बेटे के पास रहती थी। कैलाश लगभग पांच माह पूर्व अपनी पत्नी को लेकर वापस गांव आया था। बेटा के पास वापस जाने के लिए पत्नी कई दिनों से जिद्द कर रही थी।
इसी बात पर गत दिवस दोनों में विवाद हो गया, जिसके कारण पति ने पत्नी को धारदार हथियार से गला रेत दिया। गला कटने के कारण पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्राम कोटवार की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments