बालाघाट जिले में बच्ची की डूबने से मौत हो गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
बालाघाट जिले में नदी में बहने से डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का शव आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला है। परिजन खेत में रोपा लगा रहे थे और उनका ध्यान मासूम बच्ची पर नहीं था। इसी दौरान ये घटना घटित हो गई।
बालाघाट जिले के गढ़ी थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी के अनुसार गत दिवस ग्राम मोहरई निवासी प्रहलाद धुर्वे का हालोन नदी के किनारे खेत लगा हुआ था। वह अपनी पत्नी तथा डेढ़ वर्षीय इकलौती बेटी डिंपल तथा अन्य लोगों के साथ खेत में रोपा लगाने गया था। रोपा लगाते समय परिजनों ने बेटी में खेत की मेढ़ पर बैठा दिया था। खेत की मेढ़ से लगे हुए नदी बह रही थी। सभी लोग रोपा लगा रहे थे, लगभग डेढ़ घंटे बाद उनका ध्यान बच्ची की तरफ गया तो वह मेढ़ पर नहीं दिखाई दी। तलाश करने के बाद बच्ची का शव लगभग आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला। बरसात के कारण नदी का बहाव तेज था। बच्ची थोड़ा पैदल चल लेती थी, संभवतया वह चलकर नदी की तरफ चली गई होगी। तेज बहाव के कारण वह बह गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
Comments