bageshwar-dham:-धीरेंद्र-शास्त्री-की-कथा-के-दौरान-चोरी,-सोने-की-चेन-चोरी-की-पुलिस-नहीं-लिख-रही-fir
Baba Bageshwar - फोटो : facebook विस्तार Follow Us छिंदवाड़ा में पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री की दिव्य रामकथा सुनने पहुंची एक महिला के गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसकी लिखित शिकायत महिला ने उमरा नाला चौकी में दी है। उसका आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।  LIC ऑफिस छिंदवाड़ा के पास रहने वाली अनीता श्रीवास्तव ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वह बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए पांच अगस्त को सिमरिया गई थी। अज्ञात चोर ने उनके गले से डेढ़ तोले सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया। महिला ने उमरा नाला चौकी में की लिखित शिकायत दी है। उसने कहा कि इसकी सूचना कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस चौकी में दी थी। कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते महिला ने अब उमरा नाला पुलिस को इसकी शिकायत की है। कुछ लोगों का मोबाइल भी हुआ चोरी  पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा पंडाल में ऐसी कई शिकायत सामने आई है जिसमें किसी शख्स का मोबाइल फोन, किसी के पैसे, किसी का मंगलसूत्र और किसी के गले से चेन चोरी हो गई। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Baba Bageshwar – फोटो : facebook

विस्तार Follow Us

छिंदवाड़ा में पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री की दिव्य रामकथा सुनने पहुंची एक महिला के गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसकी लिखित शिकायत महिला ने उमरा नाला चौकी में दी है। उसका आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। 

LIC ऑफिस छिंदवाड़ा के पास रहने वाली अनीता श्रीवास्तव ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वह बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए पांच अगस्त को सिमरिया गई थी। अज्ञात चोर ने उनके गले से डेढ़ तोले सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया। महिला ने उमरा नाला चौकी में की लिखित शिकायत दी है। उसने कहा कि इसकी सूचना कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस चौकी में दी थी। कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते महिला ने अब उमरा नाला पुलिस को इसकी शिकायत की है।

कुछ लोगों का मोबाइल भी हुआ चोरी 
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा पंडाल में ऐसी कई शिकायत सामने आई है जिसमें किसी शख्स का मोबाइल फोन, किसी के पैसे, किसी का मंगलसूत्र और किसी के गले से चेन चोरी हो गई। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Posted in MP