सांसद शांभवी चौधरी पहुंचीं उज्जैन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
18वीं लोकसभा में बिहार के समस्तीपुर का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की सांसद शांभवी चौधरी शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने भगवान का विशेष पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया।
वैसे तो सांसद शांभवी चौधरी पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी। लेकिन यहां बाबा महाकाल की पूजा अर्चना देखकर वह भाव विभोर हो गई। उन्होंने पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद भगवान को जल अर्पित करने के साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया। बताया जाता है कि चांदी द्वार के बाद आप नंदी हॉल में भगवान की भक्ति में लीन दिखाई दी और नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कहीं।
पूजन विधि को देखा और पंडितों से ली जानकारी
बताया जाता है कि सांसद शांभवी चौधरी ने बाबा महाकाल के दर्शन तो किए ही, लेकिन इस दौरान वह भगवान के पूजन अर्चन से संबंधित हर विधि को देखती रही। उन्होंने भगवान के पूजन दर्शन अभिषेक के साथ ही उन्हें किए जाने वाले भस्म लेपन के बारे में भी यहां के पुजारी से जानकारी ली।
Comments