पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा धार्मिक नगरी उज्जैन आए। जहां पर वह सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और दर्शन व बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे।
महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बाबा महाकाल की पूजा अर्चना व दर्शन करने मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर वह बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित सत्यनारायण जोशी द्वारा बाबा महाकाल का पूजन संपन्न कराया गया। इस पूजा अर्चना के बाद आपने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही, जिसके बाद मंगलनाथ मंदिर भी पहुंचे। जहां भगवान मंगलनाथ का पूजन अर्चन कर भगवान की आरती की।
संघ कार्यालय के बाद पहुंचेंगे डॉ. जटिया के निवास
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा रात को संघ कार्यालय पर पहुंचेंगे। जहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया के निवास पर पहुंचकर जटिया को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही जटिया परिवार को इस कठिन घड़ी में ढांढस भी बंधाएंगे।
बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आए पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
Comments