पंच कैलाशी बाबा का स्वागत करते लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
हर साल अमरनाथ धाम के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए कठिन यात्रा का पवित्र गुफा में पहुंचते हैं। बफीलें रास्तों के बीच बाबा की यह यात्रा बहुत दुर्गम मानी जाती है, लेकिन उज्जैन शहर के 83 वर्षीय पंच कैलाशी बाबा पिछले 35 सालों से निरंतर बाबा अमरनाथ की यात्रा में शामिल होते हैं। यही नहीं वह पवित्र गुफा के समीप भंडारे में सेवा भी देते हैं।
एक जुलाई से शुरू हुई बाबा अमरनाथ की यात्रा में देश प्रदेश के साथ ही उज्जैन से भी बड़ी संख्या में बाबा अमरनाथ के भक्त दर्शन के लिए अमरनाथ पहुंचे थे। उज्जैन में बाबा अमरनाथ के भक्तों में सबसे पहला नाम पंच कैलाशी बाबा का आता है। यूं तो बाबा का पूरा नाम प्रेम नारायण पंड्या है वह अब्दालपुरा में रहते हैं। पिछले 35 सालों से लगातार पंच कैलाशी बाबा अमरनाथ की यात्रा कर रहे हैं। हर साल वे अमरनाथ सेवा मंडल करनाल के भंडारे में अपनी सेवा भी देते हैं। हर साल अमरनाथ यात्रा शुरू होने के पहले पंच कैलाशी बाबा अमरनाथ पहुंच जाते हैं और अमरनाथ बाबा के यहां दर्शन करने आने वाले भक्तों की सेवा में जुट जाते हैं।
रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत
83 वर्षीय पंच कैलाशी बाबा 26 जून को उज्जैन से अमरनाथ यात्रा के लिए निकले थे। अमरनाथ यात्रा के दौरान बाबा के भक्तों की सेवा करने के बाद शनिवार को पंच कैलाशी बाबा जब वापस उज्जैन पहुंचे तो उनका रेलवे स्टेशन पर अमरनाथ के भक्तों ने जोरदार स्वागत किया।
इसलिए पड़ा नाम पंच कैलाशी
मध्यप्रदेश रोडवेज में सेवा देते हुए रिटायर हुए प्रेम नारायण पंड्या ने अब तक कैलाश मानसरोवर, श्रीखंड कैलाश, किन्नर कैलाश, मणिमहेश कैलाश के साथ ही आदि कैलाश की यात्रा की है। यही कारण है कि बाबा अमरनाथ के भक्त उन्हें पंच कैलाशी के नाम से बुलाते हैं।
Comments