ayodhya-physical-assault-case:-अयोध्या-में-बच्ची-से-हैवानियत-पर-राजनीति-तेज
Ayodhya Physical Assault Case: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में राजनीति तेज हो गई है. सपा, बीजेपी और बीएसपी के बीच जुबानी जंग तेज है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले को लेकर एक्स पर लिखा, कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है. मायावती ने भी सपा पर बोला हमला बच्ची के साथ हैवानित पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, यूपी सरकार द्वारा अयोध्या सामुहिक दुष्कर्म केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं. साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली. सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर. बच्ची से दुष्कर्म मामले में सपा नेता का नाम आया सामने अयोध्या में बच्ची से दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता का नाम सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मोइद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया. उन्होंने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई, जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला. यह मामला तब राजनीतिक हो गया, जब दावा किया गया कि मोईद समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य है. अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया. बच्ची से बलात्कार के आरोपी की बेकरी ध्वस्त की गई अयोध्या जिला प्रशासन ने 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोइद खान की बेकरी को शनिवार को ध्वस्त कर दिया. बेकरी में एक बड़ा और एक छोटा कमरा था. बेकरी को अवैध रूप से एक तालाब के ऊपर बनाया गया था, जिसके चलते इसे ध्वस्त कर दिया गया है. एक्शन में सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा. योगी ने कहा, यह अयोध्या का मामला है. मोईद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है. उसे 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में संलिप्त पाया गया है. समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पीड़ित बच्ची की मां से मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची के स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं. सीएम योगी से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि उसकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उसने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री जी ने भी आश्वस्त किया है कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. मलबे में ढूंढ रहे जिंदगी

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ayodhya Physical Assault Case: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में राजनीति तेज हो गई है. सपा, बीजेपी और बीएसपी के बीच जुबानी जंग तेज है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले को लेकर एक्स पर लिखा, कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है.

मायावती ने भी सपा पर बोला हमला बच्ची के साथ हैवानित पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, यूपी सरकार द्वारा अयोध्या सामुहिक दुष्कर्म केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं. साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली. सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर.

बच्ची से दुष्कर्म मामले में सपा नेता का नाम आया सामने अयोध्या में बच्ची से दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता का नाम सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मोइद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया. उन्होंने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई, जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला. यह मामला तब राजनीतिक हो गया, जब दावा किया गया कि मोईद समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य है. अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी संचालित करने वाले मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया.

बच्ची से बलात्कार के आरोपी की बेकरी ध्वस्त की गई अयोध्या जिला प्रशासन ने 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी मोइद खान की बेकरी को शनिवार को ध्वस्त कर दिया. बेकरी में एक बड़ा और एक छोटा कमरा था. बेकरी को अवैध रूप से एक तालाब के ऊपर बनाया गया था, जिसके चलते इसे ध्वस्त कर दिया गया है.

एक्शन में सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा. योगी ने कहा, यह अयोध्या का मामला है. मोईद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है. उसे 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में संलिप्त पाया गया है. समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पीड़ित बच्ची की मां से मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची के स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं. सीएम योगी से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि उसकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उसने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री जी ने भी आश्वस्त किया है कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

मलबे में ढूंढ रहे जिंदगी