ashoknagar-news:-बीएड-परीक्षा-में-बैठे-दो-मुन्ना-भाई-गिरफ्तार,-फोटो-और-हस्ताक्षर-मैच-न-होने-पर-हुआ-खुलासा
परीक्षा में नकल करते पकड़े गए आरोपी। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us अशोकनगर के नेहरू महाविद्यालय में गुरुवार को बीएड सेकंड इयर के पेपर चल रहे हैं। इस दौरान फर्जी तरीके से दूसरे लोगों के पेपर देते हुए दो आरोपी पकड़े गए। इन दोनों का खुलासा उनके आधार कार्ड में लगे फोटो एवं अंसर शीट पर किए सिग्नेचर मैच न होने से हुआ।  Trending Videos कॉलेज में पेपर अनुराग जैन का था उसके स्थान पर विशाल अहिरवार पुत्र राधेश्याम उम्र 22 साल निवासी डंगोर पकड़ा गया। वहीं दूसरा रोल नंबर मोहम्मद मुमताज आलम का था उसके स्थान पर पवन पिता राजेंद्र अहिरवार 27 साल निवासी बलनाई पकड़ा गया।  कॉलेज प्रभारी प्राचार्य मनोज ठाकुर ने बताया कि परीक्षा के दौरान हमारी सामान्य प्रक्रिया होती है कि हर कक्षा में इस प्रकार की घोषणा की जाती है कि कोई मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस या फिर गलती से दूसरे व्यक्ति के परीक्षा हॉल में बैठा हो तो वह चल जाए। कक्ष क्रमांक 22 और 24 में उपस्थिति छात्रों का सत्यापन किया गया। इस दौरान शिक्षकों को इन दोनों लड़कों के फोटो और हस्ताक्षर पर संदेह हुआ। इसके बाद दोनों विद्यार्थियों को परीक्षा नियंत्रण कंट्रोल रूम में लाया गया, जहां पर उनकी दस्तावेज एडमिट कार्ड की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह वो विद्यार्थी नहीं है जिनकी आज परीक्षा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और बुलाया गया। नेहरू डिग्री कॉलेज में B.ed सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे थे। 9 से 12 की शिफ्ट में दो लोगों को पकड़ा गया, जो किसी अन्य व्यक्तियों की जगह पर एग्जाम दे रहे थे। कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा थाने में लिखित में आवेदन दिया गया था। उस पर से पेपर देने के दौरान पकड़े गए विशाल और पवन पर धारा 318-4, 319-2, 338, 340-2, 3, 5 और 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। यह लोग इस तरह के किसी मामलों में रहे हैं या नहीं उस बारे में जांच की जाएगी और आगे इनसे पूछताछ की जाएगी। देहात थाना प्रभारी ने बताया कि इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने एक व्यक्ति का नाम बताया है उसने 500 या ₹600 में इन्हे लालच देकर पेपर देने के लिए भेजा था। जो नाम बताया है उस संबंधित व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। यह दोनों स्टूडेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए चक्कर लगा रहे थे तभी उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे। जिस व्यक्ति ने परिक्षा हाॅल में बैठाया था उसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली है की उसका भोपाल में आना-जाना रहता है उसे बारे में जांच करेंगे। पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह दोनों B.ed करना चाहते थे। इसीलिए सिटी पब्लिक कॉलेज में गए हुए थे। हम दोनों पहले से परिचित नहीं थे। वहीं पर हमें एक व्यक्ति मिला, जिसने कहा कि तुम्हारी 10-10 हजार रुपये फीस कम कर दी जाएगी और 600-700 नकद पेपर देने के बाद दे देंगे, तुम्हें केवल परिक्षा हॉल में बैठकर पेपर देना है। फीस कम करने और पैसा मिलने के चक्कर में हम परीक्षा हॉल में बैठ गये। दोनों युवकों ने बताया कि यह पेपर किन लोगों के थे उसे बारे में हम नहीं जानते। हमसे बोला गया था कि वहां जाकर कुछ भी लिख आना, हमारी पूरी सेटिंग है, जबकि हमने उस विषय के बारे में कोई पढ़ाई नहीं की थी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परीक्षा में नकल करते पकड़े गए आरोपी। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

अशोकनगर के नेहरू महाविद्यालय में गुरुवार को बीएड सेकंड इयर के पेपर चल रहे हैं। इस दौरान फर्जी तरीके से दूसरे लोगों के पेपर देते हुए दो आरोपी पकड़े गए। इन दोनों का खुलासा उनके आधार कार्ड में लगे फोटो एवं अंसर शीट पर किए सिग्नेचर मैच न होने से हुआ। 

Trending Videos

कॉलेज में पेपर अनुराग जैन का था उसके स्थान पर विशाल अहिरवार पुत्र राधेश्याम उम्र 22 साल निवासी डंगोर पकड़ा गया। वहीं दूसरा रोल नंबर मोहम्मद मुमताज आलम का था उसके स्थान पर पवन पिता राजेंद्र अहिरवार 27 साल निवासी बलनाई पकड़ा गया। 

कॉलेज प्रभारी प्राचार्य मनोज ठाकुर ने बताया कि परीक्षा के दौरान हमारी सामान्य प्रक्रिया होती है कि हर कक्षा में इस प्रकार की घोषणा की जाती है कि कोई मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस या फिर गलती से दूसरे व्यक्ति के परीक्षा हॉल में बैठा हो तो वह चल जाए। कक्ष क्रमांक 22 और 24 में उपस्थिति छात्रों का सत्यापन किया गया। इस दौरान शिक्षकों को इन दोनों लड़कों के फोटो और हस्ताक्षर पर संदेह हुआ। इसके बाद दोनों विद्यार्थियों को परीक्षा नियंत्रण कंट्रोल रूम में लाया गया, जहां पर उनकी दस्तावेज एडमिट कार्ड की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह वो विद्यार्थी नहीं है जिनकी आज परीक्षा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और बुलाया गया।

नेहरू डिग्री कॉलेज में B.ed सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे थे। 9 से 12 की शिफ्ट में दो लोगों को पकड़ा गया, जो किसी अन्य व्यक्तियों की जगह पर एग्जाम दे रहे थे। कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा थाने में लिखित में आवेदन दिया गया था। उस पर से पेपर देने के दौरान पकड़े गए विशाल और पवन पर धारा 318-4, 319-2, 338, 340-2, 3, 5 और 3/4 परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। यह लोग इस तरह के किसी मामलों में रहे हैं या नहीं उस बारे में जांच की जाएगी और आगे इनसे पूछताछ की जाएगी।

देहात थाना प्रभारी ने बताया कि इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने एक व्यक्ति का नाम बताया है उसने 500 या ₹600 में इन्हे लालच देकर पेपर देने के लिए भेजा था। जो नाम बताया है उस संबंधित व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। यह दोनों स्टूडेंट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए चक्कर लगा रहे थे तभी उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे। जिस व्यक्ति ने परिक्षा हाॅल में बैठाया था उसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली है की उसका भोपाल में आना-जाना रहता है उसे बारे में जांच करेंगे।

पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह दोनों B.ed करना चाहते थे। इसीलिए सिटी पब्लिक कॉलेज में गए हुए थे। हम दोनों पहले से परिचित नहीं थे। वहीं पर हमें एक व्यक्ति मिला, जिसने कहा कि तुम्हारी 10-10 हजार रुपये फीस कम कर दी जाएगी और 600-700 नकद पेपर देने के बाद दे देंगे, तुम्हें केवल परिक्षा हॉल में बैठकर पेपर देना है। फीस कम करने और पैसा मिलने के चक्कर में हम परीक्षा हॉल में बैठ गये। दोनों युवकों ने बताया कि यह पेपर किन लोगों के थे उसे बारे में हम नहीं जानते। हमसे बोला गया था कि वहां जाकर कुछ भी लिख आना, हमारी पूरी सेटिंग है, जबकि हमने उस विषय के बारे में कोई पढ़ाई नहीं की थी।

Posted in MP