Arvind Kejriwal Rally Updates: अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया ब्लॉक की जंतर-मंतर में होने वाली रैली में कई दल के लोग पहुंचेंगे. जानें इस रैली का हर अपडेट
Arvind Kejriwal Rally Updates: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया ब्लॉक की जंतर-मंतर पर रैली है. इस रैली में उनकी गिरफ्तरी का भी विरोध किया जाएगा. इस रैली को लेकर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने जानकारी दी कि न्यायिक हिरासत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य का मुद्दा उठाने के लिए जंतर-मंतर पर ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता शामिल होंगे.
बीजेपी पर ‘हत्या की साजिश’ रचने का आरोप ‘आप’ ने लगाया बीजेपी पर जेल में अरविंद केजरीवाल की ‘हत्या की साजिश’ रचने का आरोप ‘आप’ लगा रही है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि 3 जून से 7 जुलाई के बीच उनका शुगर लेवल 34 बार कम हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, द्रमुक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), जेएमए, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन रैली में शामिल होगी.
Read Also : Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने दायर किया आरोप पत्र
#WATCH | Delhi: On INDIA bloc to hold a rally at Jantar Mantar, BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla says, “On 27th July, we lost three young individuals in an incident and today on 30th July rather than protesting to provide them justice, leaders of the INDIA alliance… pic.twitter.com/dKVzdtnT0L
— ANI (@ANI) July 30, 2024 विपक्ष की रैली को लेकर बीजेपी का तंज I-N-D-I-A गठबंधन द्वारा जंतर-मंतर पर रैली करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को भारत के तीन नौजवानों की एक घटना में मृत्यु हो गई. इसके बाद आज इनके के लिए न्याय मांगने के बजाय… प्रदर्शन करने वाले विपक्षी गठबंधन के लोग अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे. एक ओर, कांग्रेस जैसे विपक्षी दल, समाजवादी पार्टी संसद में ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के लिए ‘आप’ को जिम्मेदार ठहरा रही है और दूसरी ओर वे (विपक्षी दल) अरविंद केजरीवाल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे…क्या कांग्रेस और I-N-D-I-A गठबंधन के नेता मेयर शैली ओबेरॉय और ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ ‘आप’ से कार्रवाई के लिए कहेंगे ?
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किया था गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को जांच एजेंसी ईडी ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
Comments