न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Tue, 09 Jul 2024 07: 12 PM IST
पुलिस और प्रशासन के द्वारा मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी, चार लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से, 10000 जनजाति कार्य विभाग और 15000 रेड क्रॉस एवं सड़क दुर्घटना मद से दिलाए जाने का आश्वाशन दिया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का भी आश्वाशन दिया गया है। बैठक के बाद अंतिम संस्कार को तैयार हुए परिजन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से बीते दिन हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत के 28 घंटे बाद मंगलवार दोपहर उसका अंतिम संस्कार हो सका। मृतक के परिजन पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह के आने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की जिद पर पड़े हुए थे। दोपहर करीब 12: 00 बजे पुष्पराजगढ़ विधायक मौके पर पहुंचे, जिनकी उपस्थिति में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें विधायक सिंह ने हादसे में मारे गए पड़री निवासी बहोरन सिंह पाटले पिता चरनू सिंह के परिवार को पुलिस विभाग और प्रशासन से सहायता दिलाए जाने की मांग रखी। पीड़ित परिवार को शासकीय और आर्थिक सहायता प्रदान करने के बाद परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बैरीबांध में जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के शासकीय वाहन से बाइक सवार की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बहोरन सिंह की मौत हो गई और उसका साथी सतीश धुर्वे घायल हो गया। साथ ही एसपी की गाड़ी चला रहे प्रधान आरक्षक रमेश चन्द्र दुबे भी घायल हो गए थे। हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया गया। समझाइश देने के लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार और एडीजी डीसी सागर मृतक के घर पहुंचे।, लेकिकन वे अंतिम संस्कार के लिए नहीं माने, उन्होंने पुष्पराजगढ़ विधायक के आने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही।
विधायक बोले- इकलौता वारिस था, कमी पूरी करना नामुमकिन
मंगलवार की सुबह ही पुलिस और प्रशासनिक टीम पंड़री गांव पहुंची और पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह के पहुंचने का इंतजार शुरू किया गया। दोपहर करीब 12: 00 बजे पुष्पराजगढ़ विधायक मृतक के घर पहुंचे। इसके बाद पुलिस प्रशासन, मृतक के परिजन और ग्रामीणों की बैठक शुरू हुई। जिसमें पुष्पराजगढ़ विधायक ने कहा कि मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता वारिस था, उसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी। उसकी मौत से पूरा परिवार प्रभावित हुआ है।
इस तरह की मदद
बैठक में पुलिस और प्रशासन के द्वारा मृतक के परिवार के एक सदस्य को आदिवासी छात्रावास में अंशकालिक मजदूर सह रसोईया के कार्य पर रखने, चार लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलाने, 10000 जनजाति कार्य विभाग, 15000 रेड क्रॉस एवं सड़क दुर्घटना मद से दिलाए जाने का आश्वाशन दिया गया। इसके साथ ही मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का भी आश्वाशन दिया गया, इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीओपी राजेंद्र ग्राम नवीन तिवारी, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, एसडीएम पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल सहित पुष्पराजगढ़ विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments