पुलिस मामले की जांच में जुटी है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर रुपए और गहने से भरा हुआ झोला लेकर के अज्ञात युवक बाजार क्षेत्र से फरार हो गया। जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
मामले के संबंध में बताया गया कि भुवनेश्वर कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा पर 35 वर्ष निवासी बहेराबांध जो अपने पत्नी के साथ 10 सितंबर को बिजुरी बाजार सामान खरीदने के लिए आया हुआ था। जहां बैंक और पोस्ट ऑफिस एवं बाजार का काम करने के बाद लल्ला सोनी के यहां से एक जोड़ी चांदी की पायल कीमती 7700 एवं दो नग सोने की नाक की फुलिया कीमती 1000 की खरीदी कर साथ में लिए झोला में नगदी 3200 रुपए तथा पोस्ट ऑफिस सेंट्रल बैंक का पासबुक तथा खरीदी से संबंधित बिल रखा था।
बारिश होने के कारण हनुमान मंदिर के पास पतंजलि दुकान के बाहर खड़ा था तथा अपना मोबाइल और झोला दुकान के फर्श पर रखकर बैठा हुआ था तथा पत्नी बगल में फुल्की की दुकान में फुलकी खा रही थी। तभी तो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से वहां पर आए और युवक का झोला जिसमें नगद रुपए और जेवर रखे हुए थे जो चोरी करके मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने धारा 303(2) बी एन एस का अपराध दर्ज कर लिया है।
Comments