कोतमा थाना, अनूपपुर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिले के कोतमा थाने में रेत कर्मचारी तथा बीजेपी नेता के बीच विवाद के बाद दोनों के द्वारा इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर दोनों पक्ष के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेजर्स एसोसिएट कॉमर्स रेत ठेका कंपनी के कर्मचारी शुभम सिंह परिहार पिता नरेंद्र सिंह परिहार उम्र 28 वर्ष निवासी हटा जिला दमोह ने शिकायत दर्ज कराई कि मनीष गोयनका, पारस मिश्रा, विजय विश्वकर्मा एवं शिबू, रोहित यादव, राजू खान ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा- 294, 323, 506 और 34 का अपराध दर्ज कर लिया।
इसी तरह बीजेपी नेता मनीष गोयनका पिता सुशील गोयनका उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 कोतमा ने शिकायत दर्ज कराई कि रेत ठेका कंपनी के कर्मचारी शुभम सिंह परिहार एवं आदित्य श्रीवास्तव एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा 24 जून की शाम गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। मारपीट से मनीष गोयनका और पारस मिश्रा को कंधे एवं हाथ में तथा विजय विश्वकर्मा को पीठ में चोट आई है। शिकायत पर पुलिस ने धारा- 294, 323, 506 और 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
सर्विस सेंटर से मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार
अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने वीवो सर्विस सेंटर से बैग सहित पांच मोबाइल कीमत 60 हजार रुपये चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 25 जून को अनूपपुर में गणेश टॉकीज के पास वीवो मोबाइल सर्विस सेंटर के संचालक शिवम कुमार सोनी पिता राजू प्रसाद सोनी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चचाई के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट की गई कि सर्विस सेंटर से एक बैग में रखे हुए पांच वीवो कंपनी के स्माटफोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा- 379 का मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी करते हुए आरोपी शनि बैगा पिता स्वर्गीय चमरू बैगा उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम सकरा अनूपपुर के कब्जे से चोरी किए गए पांच वीवो कंपनी के स्माटफोन बैग सहित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Comments