अनूपपुर में ठगी की शिकायत करने पहुंचे लोग – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
अनूपपुर में रकम दोगुनी करने का लालच देकर दो करोड़ रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। 19 लोगों को शिकार बनाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस कंपनी के लोगों को तलाश कर रही है। बता दें कि दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। रुपये लेकर कंपनी के अधिकारी ना तो फोन उठा रहे हैं और ना ही उन्हें जमा रुपए या फिर उसे पर मिलने वाला लाभांश दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुूसार 19 शिकायतकर्ताओं ने शिकायत में उल्लेखित करते हुए बताया कि हेजक्स कंपनी लूकोस में उनके जान पहचान के लोगों ने रकम चार गुना करने का झांसा दिया। उनसे 2 करोड रुपए की राशि जमा कराई गई। इसमें हर माह ब्याज मिलने का झांसा दिया गया था, लेकिन ब्याज तो नहीं बल्कि मूलधन भी कंपनी लेकर के फरार हो गई। इसके बाद ग्रामीण परेशान हैं, क्योंकि अपनी जमा रकम को खो देने के बाद वह काफी परेशान हैं। कई बार उनके द्वारा स्थानीय एजेंट से संपर्क किया गया, लेकिन वह भी फोन नहीं उठा रहे हैं। लगभग 6 माह से वे परेशान हैं और इस कारण से अब उनके द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की गई है। इसमें मांग की गई है कि उनकी जमा राशि उन्हें दिलाई जाए साथ ही कंपनी के लोगों द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाए।
सगे संबंधियों के रुपए भी कंपनी में जमा कराए
शिकायत करने के लिए पहुंचे हुए लोगों ने बताया कि उन्होंने न सिर्फ अपनी राशि कंपनी में जमा कराई बल्कि अपने नीचे चार-चार लोगों को जोड़ना भी था और ऐसे में उन्होंने अपने सगे संबंधियों को भी इसके लिए प्रेरित किया। इसके बाद अब उनके रिश्तेदार भी रकम और उस पर लाभांश ना मिलने से नाराज हैं और रिश्तेदारी टूट रही है और उन पर शक किया जा रहा है।
स्थानीय लोग थे शामिल
शिकायत करने के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि इस कंपनी में कृषि विभाग में कार्यरत कुछ स्थानीय व्यक्ति भी शामिल थे। जिनके द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि यह कंपनी शासकीय जैसी है और इसमें पैसा लगाने से कोई भी खतरा नहीं है। इसके बाद उन्होंने इसमें पैसे लगाए थे और अब उनके पैसे डूब गए तथा जिनके उम्मीद में उन्होंने यह पैसे कंपनी में लगाए थे वह भी फोन नहीं उठा रहे हैं।
Comments