अनूपपुर में बैंक में पड़ताल करती पुलिस – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बिजुरी में शनिवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर द्वारा बैंक में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया। बैंक के सिक्योरिटी अलार्म तथा सर्विलांस सिस्टम की वजह से इसकी सूचना बैंक प्रबंधन को हो गई और बैंक प्रबंधन द्वारा रात्रि में ही पुलिस को सूचना दे दी गई। जहां पुलिस के साथ ही बैंक प्रबंधन द्वारा रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि बैंक में रखा हुआ कैश सुरक्षित है।
Trending Videos
शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बिजुरी प्रफुल्ल कुमार डुंगडुंग ने इस मामले में बिजुरी थाने में दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि शनिवार की मध्य रात्रि लगभग 1: 33 पर एसआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि सेंट्रल बैंक बिजुरी कॉलरी में अज्ञात व्यक्ति बैंक में घुस गया है। जिस पर रात्रि में ही बैंक स्टाफ अर्जुन राठौर एवं रमेश वर्मन ने बैंक का लॉकर व कैश चेस्ट को चेक किया गया जो कि सुरक्षित पाया गया। इसके साथ ही अज्ञात चोर द्वारा बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ भी की गई। सर्वर रूम का केबल भी निकाल दिया गया। इसके साथ ही बैंक प्रबंधक के कक्ष में स्थित सीसीटीवी कैमरे का केबल भी निकाल दिया गया। इसकी शिकायत पर इस मामले में बिजुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 331 (4), 305 (ए) 62 बीएनएस का अपराध दर्ज कर लिया है।
डॉग स्क्वायड सहित बैंक एवं पुलिस के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
घटना की सूचना मिलने पर रात्रि में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके पश्चात रविवार की सुबह को डॉग स्क्वायड के द्वारा मौके पर पहुंचकर के जांच की गई। इसके साथ ही एसडीओपी कोतमा व्हीपी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा सेंट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर द्वारा मौके पर पहुंचकर के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इसके पूर्व भी सेंट्रल बैंक के सामने संचालित बैंक के कियोस्क में सीट तोड़कर चोरी की वारदात को अज्ञात आरोपी अंजाम दे चुके हैं। इसकी शिकायत भी बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद इस मामले में पुलिस आज तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई, दूसरी ओर चोरों ने नई घटना को अंजाम दे दिया।
Comments