अनूपपुर में युवा उपहार में देते हैं पौधे और बदले में लेते सुरक्षा का वचन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्रकृति का संरक्षण करने एवं युवाओं को उससे जोड़ने के लिए अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के युवाओं ने अनोखी पहल की है। इसके तहत युवा विवाह के बंधन में बंध रहे नवदंपतियों को पौधे भेंटकर जीवनभर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेने के साथ ही उसकी देखभाल करने का वचन लिया जाता है।
हर मांगलिक कार्यक्रम पर रोपे पौधे
प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने वैवाहिक आयोजनों में पहुंचकर 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पीपल तथा बरगद के पेड़ भेंट किए। साथ ही नवदंपति को प्रकृति के संरक्षण की सीख दी। ताकि आने वाले दिनों में उनके परिवार में होने वाले हर मांगलिक कार्य में पौधरोपण को प्रेरित किया जा सके।
अब तक 95 विवाहित जोड़ों को दिए पौधे
समाजसेवी संस्था ने अब तक 95 विवाहित जोड़ों को पौधे भेंट किए हैं। इसके अतिरिक्त जन्मदिवस, गृह प्रवेश, दशगात्र और अन्य कार्यक्रमों को मिलकर लगभग 1000 से अधिक पौधे दिए जा चुके हैं। इस अभियान से जुड़े प्रणाम नर्मदा युवा संघ के संयोजक विकास चंदेल एवं हरीश धुर्वे ने कहा कि जिस तरह से विकास कार्यों में प्रकृति का दोहन हो रहा है, उसके अनुरूप वृक्षारोपण नहीं किया गया तो आगामी समय में हमें परिणाम भुगतने होंगे।
Comments