व्यक्ति की हत्या – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम जर्राटोला में पानी भरने की बात को लेकर हुए विवाद में नानदाऊ बैगा (40) ने दिनेश बैगा (35) के सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसके पुत्र मोहन बैगा (18) पर भी हमला कर घायल कर दिया।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और अक्रोशित परिजनों को शांत कराया। आरोपी नानदाऊ बैगा के खिलाफ धारा 103,109 बीएनएस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी एवं खून से सने कपड़े को भी आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिए हैं।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाम के समय दिनेश बैगा की पुत्री रेखा बैगा नान दाऊ के घर के सामने लगे हैंडपंप में पानी लेने गई थी। जहां अरोपी विवाद कर शोर कर रहा था। हल्ला सुनकर रेखा का भाई मोहन उर्फ दीपू व उसके माता पिता ने भी विवाद का कारण पूछा और गाली गलौज ना देने की बात कहने लगे।
इसी दौरान नान दाऊ अपने घर गया और टांगी लाकर दिनेश के सर में जमकर प्रहार किया जो दाएं तरफ लगी। हमले से दिनेश घटनास्थल पर ही अचेत हो गया, जिसके सिर से अत्याधिक खून बह गया। दिनेश के लड़के मोहन उर्फ दीपू को भी टांगी मारने से सिर के पीछे चोट आई है। सूचना पर डायल 100 गांव पहुंची जिसमें घायलों एवं परिजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया, जहां उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई।
Comments