anuppur-news:-दूसरी-वाली-के-चक्कर-में-बीवी-को-पीट-पीटकर-किया-लहूलुहान,-इलाज-के-दौरान-पत्नी-ने-उठाया-खौफनाक-कदम
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us अनूपपुर में एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया के थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत जमुना कॉलरी पुरानी डबल स्टोरी वार्ड क्रमांक तीन की रहने वाली मधु तिवारी पति धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा को घायल अवस्था में 27 जून 2023 को कोतमा चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सालय की तहरीर पर गत दिनों थाना भालूमाडा पुलिस ने महिला फरियादी सुधा तिवारी के साथ घटित घटना के मामले में आरोपी पति धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा के खिलाफ धारा- 294, 323 और 506 का मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। घटना के संबंध में भालूमाडा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जून 2023 को धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा के द्वारा अपनी पत्नी मधु तिवारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया। पीड़ित महिला के हाथ में और शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान आने के कारण उपचार के दौरान टाका लगाया गया। शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा का बदरा निवासी किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम-संबंध चल रहा था। पत्नी मधु तिवारी अपने पति को ऐसा सब करने से मना किया, जिस पर पति आग बबूला हो गया और अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वहीं, घायल अवस्था में पत्नी को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना से आहत पीड़ित महिला ने कीटनाशक का सेवन भी कर लिया। लेकिन उपचार के दौरान महिला को डॉक्टरों की टीम ने बचा लिया। पति के द्वारा पत्नी के साथ की गई बर्बरता को देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिस तरह से पत्नी के साथ मारपीट की गई थी। उससे महिला के मायके पक्ष के लोग भी दहशत में हैं। वहीं, घटना के बाद लगातार धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा महिला के घरवालों को धमकी दे रहा है कि उसे जान से खत्म कर देगा। घटना को लेकर अस्पताल की तहरीर आने के बाद भालूमाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो पंजीबद्ध किया है, लेकिन घटित किए गए अपराध के हिसाब से धाराओं को न लगाए जाने का आरोप पुलिस पर पीड़ित परिवार के द्वारा लगाया जा रहा है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

अनूपपुर में एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया के थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत जमुना कॉलरी पुरानी डबल स्टोरी वार्ड क्रमांक तीन की रहने वाली मधु तिवारी पति धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा को घायल अवस्था में 27 जून 2023 को कोतमा चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सालय की तहरीर पर गत दिनों थाना भालूमाडा पुलिस ने महिला फरियादी सुधा तिवारी के साथ घटित घटना के मामले में आरोपी पति धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा के खिलाफ धारा- 294, 323 और 506 का मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

घटना के संबंध में भालूमाडा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जून 2023 को धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा के द्वारा अपनी पत्नी मधु तिवारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया। पीड़ित महिला के हाथ में और शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान आने के कारण उपचार के दौरान टाका लगाया गया। शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा का बदरा निवासी किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम-संबंध चल रहा था। पत्नी मधु तिवारी अपने पति को ऐसा सब करने से मना किया, जिस पर पति आग बबूला हो गया और अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।

वहीं, घायल अवस्था में पत्नी को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना से आहत पीड़ित महिला ने कीटनाशक का सेवन भी कर लिया। लेकिन उपचार के दौरान महिला को डॉक्टरों की टीम ने बचा लिया। पति के द्वारा पत्नी के साथ की गई बर्बरता को देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिस तरह से पत्नी के साथ मारपीट की गई थी। उससे महिला के मायके पक्ष के लोग भी दहशत में हैं।

वहीं, घटना के बाद लगातार धर्मेंद्र तिवारी उर्फ गुड्डा महिला के घरवालों को धमकी दे रहा है कि उसे जान से खत्म कर देगा। घटना को लेकर अस्पताल की तहरीर आने के बाद भालूमाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो पंजीबद्ध किया है, लेकिन घटित किए गए अपराध के हिसाब से धाराओं को न लगाए जाने का आरोप पुलिस पर पीड़ित परिवार के द्वारा लगाया जा रहा है।

Posted in MP