घटना स्थल पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ के थाना राजेंद्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गए दो किशोरो की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बसनिहा निवासी अशोक गुप्ता के घर से पांच बच्चे 25 जून की दोपहर पास में बह रही जोहिला नदी में नहाने गए। जहां नहाते समय 20 वर्षीय आकांक्षा पिता अशोक गुप्ता ग्राम बसनिहा एवं 16 वर्षीय अंशु पिता बिहारी गुप्ता ग्राम मरवाही दोनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गए और दोनों की मौत हो गई। इस दौरान अन्य बच्चों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।
बताया जाता है कि अंशु गुप्ता कुछ दिन पहले ही बसनिहा अपनी बुआ के यहां आया था। किसी को तैरना नहीं आता था। बच्चों ने घटना की जानकारी घर वालों को दिए जाने पर परिजन एवं गांव वालों द्वारा इस घटना की जानकारी राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को पानी से बाहर निकालते हुए पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सागर में सड़क हादसा, एक की मौत
सागर जिले के खिमलासा थाना अंतर्गत हिरनछिपा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बारिश से बचने खेत में पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मुल्ले पिता जालम अहिरवार (61) निवासी हिरनछिपा है। जो अपने गांव के पास ही एक खेत पर मजदूरी का काम कर रहे थे। खेत पर काम करने के दौरान अचानक से बारिश शुरू हो गई तो वह बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान अचानक से आकाशीय बिजली तेज आवाज के साथ गिरने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खिमलासा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा है।
Comments