पीड़ित युवक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत एक युवक ने आगजनी में दुकान जल जाने की घटना पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से व्यथित होकर थाने पहुंचा। थाने के प्रवेश द्वार के सामने जमीन पर लेटकर अधिकारियों से कार्रवाई की फरियाद लगाई।
दरअसल, एक जुलाई की दरम्यानी रात को स्टांप वेंडर सतीश गुप्ता 30 वर्ष की तहसील परिसर में संचालित फोटो कॉपी, टाइपिंग एवं स्टांप बिक्री की दुकान में आग लगाए जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नए कानून की धारा-326 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है। आगजनी से युवक का लैपटॉप, फोटोकॉपी मशीन, कलर प्रिंटर, पंखा, इनवर्टर सहित फर्नीचर सामग्री लगभग दो लाख का जल गया था।
युवक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में हो रही लेटलतीफी से काफी नाराज था। इस पर पहले तो उसने अपने मामले पर कार्रवाई के लिए फरियाद लगाई। फिर नाराज होकर पुलिस पर ही बरस पड़ा और थाना क्षेत्र में सट्टा-जुआ कबाड़ सभी संचालित होने तथा पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप लगाए।
फ्लाई ऐश परिवहन से जर्जर हुई सड़क
अनूपपुर के जैतहरी स्थित मोजर बेयर पावर प्लांट से हरद ओसीएम में फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम हरद, बदरा और जमुना से होकर रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, जिससे भारी वाहनों के आवागमन से मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मार्ग जर्जर होने पर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। जहां ग्रामीणों ने जर्जर सड़क में धान की रोपाई कर विरोध जताया। स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र केवट ने बताया कि मोजरबेयर थर्मल पावर प्लांट से गाड़ियों से फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा है। इसके कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों के सामना करना पड़ता है।
सड़क पर धान रोपाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनोखे विरोध प्रदर्शन पर उनका कहना है कि कई बार इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष उनके द्वारा रखा गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने यह तरीका निकालते हुए प्रशासन के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया है।
Comments