अनूपपुर में हाथी का अंतिम संस्कार किया गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
अनूपपुर में सब्जी और फसल बचाने के उद्देश्य से बाड़ी में लगाए गए करंट में हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने उसका अंतिम संस्कार किया। करंट छोड़ने वाले किसान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के बाधामूडा मोहल्ला में एक फरवरी की सुबह एक किसान ने अपनी बाड़ी में लगाए सब्जी एवं अन्य फसलों को बचाने के उद्देश्य से तार लगाकर करंट फैलाया था। इस करंट से वहां विचरण कर रहे दो नर हाथी चपेट में आ गए। इसमें से एक हाथी की मौत हो गई। जांच में पता चला कि लालजी पिता हरदीन कोल ने करंट फैलाया था। विभाग ने उपयोग किए गए तार एवं खूंटे बरामद करते हुए वन्यप्राणी अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
करंट से मृत नर हाथी की उम्र 15 से 18 वर्ष मानी जा रही है। शुक्रवार सुबह से संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं मुकुंदपुर पार्क रीवा के साथ अनूपपुर एवं जैतहरी के वेटनरी डॉक्टर की टीम ने लगभग 6 घंटे तक शव परीक्षण किया। इसके बाद जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खुदवा कर सुरक्षित स्थान पर फूल-माला, गंगाजल के साथ पूरे सम्मान के साथ नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Comments