पति ने कराया रेप – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की हैरत भरी घटना सामने आई है, जिसमें हैवान पति ने स्वयं ही अपने दोस्त को घर बुलाकर अपनी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म कराया।
पत्नी के द्वारा मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार थाने में जाने से रोका जाता रहा। पति के घर से बाहर होने पर मौका पाकर पीड़िता थाने गई और पूरी दास्तां रोते हुए पुलिस को बताई। महिला की शिकायत पर आरोपी पति एवं दुराचारी दोस्त के खिलाफ जबरन दुष्कर्म सहित जान से मारने की धमकी को लेकर धारा 450, 376, 376डी, 506 आईपीसी एवं एसटी एससी एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है।
यह है मामला
मामला बीते 29 जून का है। कोतमा थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाली 37 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके पति ने अपने दोस्त को घर पर खाने के लिए बुलाया था। इसके बाद पत्नी के कमरे का दरवाजा खुलवाकर दोस्त को अंदर कमरे में भेज दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पति के दोस्त ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Comments