अनूपपुर में व्यापारियों ने बैठक कर विरोध करने का तरीका चुना – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
अनूपपुर के नागरिक एवं व्यापारी रेलवे एवं सेतु निगम की कछुए की चाल में बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। नगर पालिका परिषद के पार्क में नगर विकास मंच की एक बैठक हुई। इसमें फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण की धीमी गति को लेकर व्यापारियों एवं नागरिकों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन बाजार बंद किया जाएगा।
Trending Videos
व्यापारियों ने कहा कि जब तक कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण में तेजी के साथ कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता। नगर विकास मंच ने व्यापारियों से भी अपील की है कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों से किसी को भी कोई सामान बंद के दौरान न दे एवं सामूहिक एकता का परिचय देते हुए चार वर्षों से लंबित फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण में गति लाने के लिए एकता दिखाए।
निर्माण अधूरा होने के कारण व्यापार हो रहा प्रभावित
व्यापारियों ने बताया कि फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य बीते 4 वर्षों से जारी है। इसके बावजूद अभी तक कछुए की चाल से इसका निर्माण किया जा रहा है। काफी कम संख्या में मजदूरों को लगाए जाने के कारण काम की रफ्तार काफी धीरे है। इसकी वजह से शहर दो हिस्सों में बैठ गया है और इस वजह से शहर के इस तरफ रहने वाले लोग दूसरी तरफ नहीं जाते हैं। इसके कारण नगर का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। बैठक में नगर विकास मंच के संजीव द्विवेदी, दीपक शुक्ला, वेद प्रकाश द्विवेदी, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, राकेश गौतम आदि उपस्थित रहे।
Comments