कुत्ते को पहले रस्सी से बांधा फिर स्कूटी से घसीटा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार उज्जैन में हरी फाटक ओवर ब्रिज से नानाखेड़ा की ओर जाने वाले सर्विस रोड का एक ऐसा दिल-दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले लोग ऐसे क्रूर और निर्दयी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि एक्टिवा से कुत्ते के पैर को बांधकर उसे घसीटते हुए ले जाने वालों के मन मस्तिष्क मे किसी भी प्रकार की दया भावना नहीं है।
कहा जाता है कि कुत्ते अपने स्वामी के प्रति हमेशा वफादार होते हैं, लेकिन एक कुत्ते को अपनी स्वामी भक्ति का फल कुछ ऐसा मिला कि उसे एक्टिवा से घसीटकर ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर तो लोग वैसे ही आक्रोशित हैं, लेकिन बताया जाता है कि इस मामले में एक आवेदन थाना नीलगंगा पर भी पहुंचा है। इसमें एक्टिवा क्रमांक एमपी-13 एमके-9219 का उल्लेख करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।
वीडियो हो रहा वायरल…
लाल रंग की एक्टिवा पर बैठे महिला-पुरुष के द्वारा कुत्ते को एक्टिवा से घसीटकर ले जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर नीलगंगा पुलिस भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि एक्टिवा के नंबर मिलने के बाद पुलिस इसके मालिक को खोजने के साथ ही दोषियों तक पहुंचेगी।
मृत दिखाई दे रहा कुत्ता…
वीडियो में दिखाई दे रहा है, कुत्ता संभवत मृत है। इसीलिए शायद उसे घसीटकर ले जाया जा रहा है। लेकिन मानवीयता तो यह कहती है कि इसे एक्टिवा के पैर रखने के स्टैंड पर भी रखा जा सकता था। लेकिन इस प्रकार से किसी जानवर को घसीटकर ले जाना पशु क्रूरता के नियमों का उल्लंघन ही है।
Comments