Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में रविवार को एक सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 16 लोग घायल हो गए.
Andhra Pradesh Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से विस्फोट की बड़ी खबर सामने आ रही है. एनटीआर जिले में एक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट होने से 16 लोग घायल हो गए. जग्गय्यापेटा राजस्व मंडल अधिकारी रवींद्र मौके पर मौजूद हैं.
अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में हुआ विस्फोट जग्गय्यापेटा राजस्व मंडल अधिकारी रवींद्र ने बताया, अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. इस घटना में करीब 16 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
Andhra Pradesh | Jaggayyapeta Revenue Divisional Officer Ravindra says, “An explosion occurred at the UltraTech Cement Factory. Around 16 workers were injured in the incident. All the injured were taken to the hospital for better treatment…” https://t.co/e6RssYNNqE pic.twitter.com/YTJ77Kg7PK
— ANI (@ANI) July 7, 2024
Comments