एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 03 Sep 2024 12: 55 PM IST
अनन्या पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनका पालतू डॉग फज अब इस दुनिया में नहीं रहा। अभिनेत्री ने लिखा है, ‘अलविदा फज, आई लव यू फाइटर। अनन्या पांडे – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार Follow Us
अनन्या पांडे गहरे दुख में हैं। उनके बेहद अजीज पालतू डॉग ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनन्या ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपने पालतू कुत्ते के निधन की सूचना फैंस के साथ साझा की है और बताया है कि पालतू कुत्ता उनके साथ बीते 16 वर्षों से साथ रह रहा था।
IC 814 The Kandahar Hijack: हंगामा क्यों है बरपा? समझिए नेटफ्लिक्स की ‘आईसी 814’ पर विवाद का पूरा मामला
Comments