Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार को हुई जिसके बाद शनिवार को आशीर्वाद समारोह का अयोजन किया गया. रविवार को यानी आज भव्य ‘रिसेप्शन’ के साथ समारोह जारी रहेगा. इसमें भी कई दिग्गज नजर आ सकते हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को खुद मुकेश अंबानी न्योता देने पहुंचे थे. अबतक के समारोह में गांधी परिवार का कोई भी शख्स इस शादी में नजर नहीं आया है.
Reliance industries chairman mukesh ambani receives shankaracharya of dwarka peeth swami sadanand saraswati and shankaracharya of jyotirmath swami avimukteshwaranand upon their arrival for anant ambani and radhika merchant’s post wedding ‘blessing ceremony मुकेश अंबानी बेटे की शादी का निमंत्रण गांधी परिवार को देने गए थे 10 जनपथ Mumbai: reliance industries chairman mukesh ambani with son akash ambani, daughter-in-law shloka mehta, daughter isha ambani and son-in-law anand piramal, poses for pictures during his son anant ambani and radhika merchant’s wedding, at jio world convention centre प्रधानमंत्री मोदी ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवविवाहित जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनकी शादी के बाद आशीर्वाद दिया. विवाह समारोह में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों और राजनेता दिखे. मोदी मुंबई में अंबानी परिवार के स्वामित्व वाले ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे, जिसका नाम ‘शुभ आशीर्वाद’ रखा गया था. नवविवाहित जोड़े ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
Comments