anant-ambani:-लालबाग-राजा-को-अनंत-अंबानी-ने-चढ़ाया-20-किलो-सोने-का-मुकुट,-कीमत-जान-उड़-जाएंगे-होश
Lalbaugcha Raja: देश भर में गणेश चतुर्थी की जोरदार धूम मची हुई है. मुंबई के लाल बाग इलाके में भगवान गणपति की प्रतिष्ठित प्रतिमा ‘लालबागचा राजा’ के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Chairman) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने सोने का मुकुट दान किया है. गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच लालबागचा राजा की मूर्ति के अनावरण के बाद इस भव्य मुकुट को पहनाया गया, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. यह मुकुट 20 किलोग्राम का है, और इसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत. इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना पृथ्वी पर लौटा बोइंग स्टारलाइनर यान 20 किलो सोने के मुकुट की कीमत लालबागचा राजा का पहला लुक गुरुवार शाम को सामने आया. इसका मुख्य आकर्षण अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दान किया गया 20 किलो वजन का सोने का मुकुट था. इस भव्य मुकुट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसो भी पढ़ें: दिल्ली-राजस्थान-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल आज शाम से आम नागरिक कर सकेंगे बप्पा के दर्शन (Lalbaugcha Raja) मुंबई में गणेश चतुर्थी का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल इस खास अवसर पर मुंबई में लालबागचा राजा की भव्य स्थापना की जाती है. इस साल भी उनकी भव्य मूर्ति का दर्शन लोगों के लिए खुला है. दूर-दूर से श्रद्धालु लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए आते हैं, और कई फिल्मी सितारे भी इस पावन अवसर पर बप्पा की एक झलक पाने के लिए पंडाल में पहुंचते हैं. इस वर्ष यह स्थापना 91वें साल में प्रवेश कर चुकी है. शनिवार 7 सितंबर यानी आज सुबह 4 बजे प्राण प्रतिष्ठा की गई, और 6 बजे से आम नागरिकों के लिए दर्शन की शुरुआत हो गई. इस बार गणपति की मूर्ति को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है, जिसमें सोने के आभूषण और मुकुट का इस्तेमाल हुआ है. सिंहासन पर बैठे गणरति बप्पा को मरून वस्त्र पहनाए गए हैं. खासतौर पर बप्पा का मुकुट इस बार सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lalbaugcha Raja: देश भर में गणेश चतुर्थी की जोरदार धूम मची हुई है. मुंबई के लाल बाग इलाके में भगवान गणपति की प्रतिष्ठित प्रतिमा ‘लालबागचा राजा’ के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Chairman) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने सोने का मुकुट दान किया है. गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच लालबागचा राजा की मूर्ति के अनावरण के बाद इस भव्य मुकुट को पहनाया गया, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. यह मुकुट 20 किलोग्राम का है, और इसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत.

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना पृथ्वी पर लौटा बोइंग स्टारलाइनर यान

20 किलो सोने के मुकुट की कीमत लालबागचा राजा का पहला लुक गुरुवार शाम को सामने आया. इसका मुख्य आकर्षण अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दान किया गया 20 किलो वजन का सोने का मुकुट था. इस भव्य मुकुट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इसो भी पढ़ें: दिल्ली-राजस्थान-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

आज शाम से आम नागरिक कर सकेंगे बप्पा के दर्शन (Lalbaugcha Raja) मुंबई में गणेश चतुर्थी का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल इस खास अवसर पर मुंबई में लालबागचा राजा की भव्य स्थापना की जाती है. इस साल भी उनकी भव्य मूर्ति का दर्शन लोगों के लिए खुला है. दूर-दूर से श्रद्धालु लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए आते हैं, और कई फिल्मी सितारे भी इस पावन अवसर पर बप्पा की एक झलक पाने के लिए पंडाल में पहुंचते हैं. इस वर्ष यह स्थापना 91वें साल में प्रवेश कर चुकी है. शनिवार 7 सितंबर यानी आज सुबह 4 बजे प्राण प्रतिष्ठा की गई, और 6 बजे से आम नागरिकों के लिए दर्शन की शुरुआत हो गई. इस बार गणपति की मूर्ति को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है, जिसमें सोने के आभूषण और मुकुट का इस्तेमाल हुआ है. सिंहासन पर बैठे गणरति बप्पा को मरून वस्त्र पहनाए गए हैं. खासतौर पर बप्पा का मुकुट इस बार सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.