amritsar-shootout:-बदमाशों-ने-nri-के-घर-में-घुस-किया-हमला,-पूर्व-पत्नि-के-पिता-समेत-5-लोग-गिरफ्तार
Amritsar Shootout: पंजाब के अमृतसर में हमलावरों एक NRI सुखचैन सिंह के घर में घुसकर उसको गोली मार दी. इस जानलेवा हमले में सुखचैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले के दौरान सुखचैन के बच्चें बदमाशों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. सुखचैन सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस प्रकरण में सुखचैन सिंह की पत्नि ने उनकी पूर्व पत्नि और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस मामले में पंजाब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सुखचैन सिंह की पूर्व पत्नि और 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. बच्चे लगाते रहे पिता को छोड़ने की गुहार सुखचैन पर हुए जानलेवा हमले के बारे में बात करते हुए उनकी पत्नी अमनदीप कौर ने बताया कि सुखचैन पर जब हमला तब उस वक्त घर में दो बच्चे और बुजुर्ग मां समेत पांच लोग थे. अमरदीप ने आगे कहा, ‘बच्चे आरोपियों से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन वे उन्हें मारते रहे. तीन गोली मारने के बाद जब हथियार फंस गया, तो आरोपी घर से भाग गए.’ Also Read: Assam News: सामूहिक बालात्कार का शिकार हुई थी नाबालिक, पिता ने बताया वो बात नहीं कर पा रही घर में घुसकर शुरू कर दी थी गोलीबारी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस आयुक्त रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘सुखचैन अमृतसर के दबुरजी इलाके का रहने वाला है. दो लोग उनकी कार के पंजीकरण प्रमाण पत्र के बारे में पूछताछ करने के बहाने सिंह के आवास में दाखिल हुए और फिर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. ये कुल तीन लोग पहुंचे थे. उनमें से दो लोग आवास में घुस आए और उन्होंने सुखचैन पर गोलियां चला दीं. सुखचैन सिंह अमेरिका में रहते हैं और वह एक महीने पहले पंजाब आए थे.’ Also Read: Jharkhand Teacher Eligibility Test News : आइआइटी के एडमिशन टेस्ट के बराबर जेटेट का सिलेबस पूर्व पत्नि के पिता समेत 5 लोग गिरफ्तार पंजाब के अमृतसर में शनिवार सुबह NRI सुखचैन सिंह के घर में घुसकार बदमाशों ने जोरदार हमला किया था. इसके बाद सुखचैन सिंह की पत्नि ने उनकी पूर्व पत्नि और उनके संबंधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस मामले में पुलिस ने कानूनी करते हुए सुखचैन सिंह की पूर्व पत्नी के पिता के अलावा 4 अन्य को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में पाया गया है की इन्हीं लोगों ने हमलावरों की मदद की थी. पुलिस का कहना है की हमलावरों की पहचान हो चुकी है उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amritsar Shootout: पंजाब के अमृतसर में हमलावरों एक NRI सुखचैन सिंह के घर में घुसकर उसको गोली मार दी. इस जानलेवा हमले में सुखचैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले के दौरान सुखचैन के बच्चें बदमाशों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. सुखचैन सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस प्रकरण में सुखचैन सिंह की पत्नि ने उनकी पूर्व पत्नि और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस मामले में पंजाब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सुखचैन सिंह की पूर्व पत्नि और 4 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

बच्चे लगाते रहे पिता को छोड़ने की गुहार सुखचैन पर हुए जानलेवा हमले के बारे में बात करते हुए उनकी पत्नी अमनदीप कौर ने बताया कि सुखचैन पर जब हमला तब उस वक्त घर में दो बच्चे और बुजुर्ग मां समेत पांच लोग थे. अमरदीप ने आगे कहा, ‘बच्चे आरोपियों से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन वे उन्हें मारते रहे. तीन गोली मारने के बाद जब हथियार फंस गया, तो आरोपी घर से भाग गए.’

Also Read: Assam News: सामूहिक बालात्कार का शिकार हुई थी नाबालिक, पिता ने बताया वो बात नहीं कर पा रही

घर में घुसकर शुरू कर दी थी गोलीबारी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस आयुक्त रंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘सुखचैन अमृतसर के दबुरजी इलाके का रहने वाला है. दो लोग उनकी कार के पंजीकरण प्रमाण पत्र के बारे में पूछताछ करने के बहाने सिंह के आवास में दाखिल हुए और फिर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. ये कुल तीन लोग पहुंचे थे. उनमें से दो लोग आवास में घुस आए और उन्होंने सुखचैन पर गोलियां चला दीं. सुखचैन सिंह अमेरिका में रहते हैं और वह एक महीने पहले पंजाब आए थे.’

Also Read: Jharkhand Teacher Eligibility Test News : आइआइटी के एडमिशन टेस्ट के बराबर जेटेट का सिलेबस

पूर्व पत्नि के पिता समेत 5 लोग गिरफ्तार पंजाब के अमृतसर में शनिवार सुबह NRI सुखचैन सिंह के घर में घुसकार बदमाशों ने जोरदार हमला किया था. इसके बाद सुखचैन सिंह की पत्नि ने उनकी पूर्व पत्नि और उनके संबंधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब इस मामले में पुलिस ने कानूनी करते हुए सुखचैन सिंह की पूर्व पत्नी के पिता के अलावा 4 अन्य को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में पाया गया है की इन्हीं लोगों ने हमलावरों की मदद की थी. पुलिस का कहना है की हमलावरों की पहचान हो चुकी है उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा.