खेत की जुताई करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी बीच सोमवार को उन्होंने आदिवासी अंचल बटका खापा के टाटी घाट ग्राम में किसान महेश उइके के खेत में हल चलाया।
दरअसल, वह इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। तभी टाटी घाट के पास जब वह अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे। एक किसान अपने खेत की जुताई कर रहा था, जिसे देखकर विवेक बंटी साहू ने अपना काफिला रुकवाया और अभी सीधे खेत में पहुंच गए। जहां उन्होंने खेत में किसान के साथ हल चलाया। सांसद विवेक बंटी साहू के हल चलाने का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से किसान के साथ वह घुल मिलकर हल चला रहे हैं।
किसानों के साथ जमीन पर बैठकर की चर्चा
इससे पहले सांसद ने आदिवासी अंचल के किसानों से मुलाकात की तथा उनके साथ जमीन पर बैठकर चर्चा की साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह से सांसद बनने के बाद विवेक बंटी साहू लगातार लोगों के बीच पहुंचकर चर्चा कर रहे है।
Comments