amarwara-by-poll:-प्रचार-प्रसार-का-थमा-शोरगुल,-सीएम-से-लेकर-पूर्व-सीएम-की-प्रतिष्ठा-लगी-दांव-पर,-मुकाबला-कड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 08 Jul 2024 09: 16 PM IST Amarwara By Poll: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ करने के बाद अब अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चौथी बार आज चुनाव प्रचार करने के लिए अमरवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने बटका खापा और अमरवाड़ा में दो सभाएं ली। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले ही 164 सीटें जीत गई थी, लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सभी 7 सीटों पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। इनमें से एक सीट अमरवाड़ा विधानसभा सीट थी, जहां कांग्रेस के कमलेश शाह ने जीत दर्ज की थी। इस बार यहां हो रहे उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों की  नेता अपना दमखम दिखा रहे हैं। डॉ मोहन यादव चौथी बार आज चुनाव प्रचार करने के लिए अमरवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान दो सभा में उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार जिले का तेजी से विकास करेगी। उन्होंने मोदी की गारंटी के नाम पर राजा कमलेश शाह को जिताने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ पूर्व सांसद में नकुल नाथ के अलावा पीएससी के जीतू पटवारी और उमंग सिंगार यहां पर चुनाव का मोर्चा संभाले थे। आखिरी दिन जीतू पटवारी और उमंग सिंगार के साथ पूर्व सांसद नकुलनाथ ने यहां चुनावी सभा ली तथा उन्होंने भाजपा पर मतदाताओं का अपमान करने का आरोप लगाकर कहा कि पलटू राम को टिकट देकर भाजपा जनता का अपमान कर रही है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के समर्थन में जनसभा की। 10 जुलाई को होगी वोटिंग  अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव का शोरगुल आज थम गया। अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें निर्दलीय अतुल राजा उइके, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से रीता कमलेश मरकाम, जनसेवा गोंडवाना पार्टी से राजकुमार सरेयाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टीस से देवीराम भलावी, अहिंसा समाज पार्टी से चंद्रदीप तेकाम, धीरन शाह इनवाती कांग्रेस और कमलेश शाह भाजपा से प्रत्याशी हैं। निर्दलीय पनवशाह सरेयाम, शोभाराम भलावी मैदान में है। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है, जिसमें भाजपा से पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह और कांग्रेस से धीरन शाह चुनाव मैदान में डटे हुए है। 2 लाख 34 हजार मतदाता करेंगे फैसला अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में कुल 234000 मतदाता प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। जिसमें से 118010 पुरुष मतदाता है, जबकि 116315 महिला मतदाता है। 10 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। 13 जुलाई को यहां मतगणना होगी। प्रचार के अंतिम दिन फिसली जीतू पटवारी की जुबान अमरवाड़ा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने सिंगोड़ी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की जुबान फिसल गई और वे उटपटांग बोल गए, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली। प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फुल एक्टिव मोड में रहे और विधानसभा में दिन भर रैलियां, बैठकें करके भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह के लिए समर्थन जुटाया। चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं ने जमकर दम लगाया है और गोंडवाना भी मैदान में बनी हुई है।  रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 08 Jul 2024 09: 16 PM IST

Amarwara By Poll: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ करने के बाद अब अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चौथी बार आज चुनाव प्रचार करने के लिए अमरवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने बटका खापा और अमरवाड़ा में दो सभाएं ली। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी भले ही 164 सीटें जीत गई थी, लेकिन छिंदवाड़ा जिले की सभी 7 सीटों पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। इनमें से एक सीट अमरवाड़ा विधानसभा सीट थी, जहां कांग्रेस के कमलेश शाह ने जीत दर्ज की थी। इस बार यहां हो रहे उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों की  नेता अपना दमखम दिखा रहे हैं। डॉ मोहन यादव चौथी बार आज चुनाव प्रचार करने के लिए अमरवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान दो सभा में उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार जिले का तेजी से विकास करेगी। उन्होंने मोदी की गारंटी के नाम पर राजा कमलेश शाह को जिताने की अपील की।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ पूर्व सांसद में नकुल नाथ के अलावा पीएससी के जीतू पटवारी और उमंग सिंगार यहां पर चुनाव का मोर्चा संभाले थे। आखिरी दिन जीतू पटवारी और उमंग सिंगार के साथ पूर्व सांसद नकुलनाथ ने यहां चुनावी सभा ली तथा उन्होंने भाजपा पर मतदाताओं का अपमान करने का आरोप लगाकर कहा कि पलटू राम को टिकट देकर भाजपा जनता का अपमान कर रही है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के समर्थन में जनसभा की।

10 जुलाई को होगी वोटिंग 
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव का शोरगुल आज थम गया। अमरवाड़ा विधानसभा में 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें निर्दलीय अतुल राजा उइके, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से रीता कमलेश मरकाम, जनसेवा गोंडवाना पार्टी से राजकुमार सरेयाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टीस से देवीराम भलावी, अहिंसा समाज पार्टी से चंद्रदीप तेकाम, धीरन शाह इनवाती कांग्रेस और कमलेश शाह भाजपा से प्रत्याशी हैं। निर्दलीय पनवशाह सरेयाम, शोभाराम भलावी मैदान में है। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है, जिसमें भाजपा से पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह और कांग्रेस से धीरन शाह चुनाव मैदान में डटे हुए है।

2 लाख 34 हजार मतदाता करेंगे फैसला
अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में कुल 234000 मतदाता प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। जिसमें से 118010 पुरुष मतदाता है, जबकि 116315 महिला मतदाता है। 10 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। 13 जुलाई को यहां मतगणना होगी।

प्रचार के अंतिम दिन फिसली जीतू पटवारी की जुबान
अमरवाड़ा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने सिंगोड़ी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की जुबान फिसल गई और वे उटपटांग बोल गए, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधार ली। प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फुल एक्टिव मोड में रहे और विधानसभा में दिन भर रैलियां, बैठकें करके भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह के लिए समर्थन जुटाया। चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं ने जमकर दम लगाया है और गोंडवाना भी मैदान में बनी हुई है। 

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

Posted in MP