अमर उजाला, न्यूज डेस्क, छिंदवाड़ा Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 10 Jul 2024 08: 54 PM IST
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। एक दो घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। शाम 7: 00 बजे तक मतदान प्रतिशत 78.7 तक पहुंच चुका था। हालांकि ये पिछली बार से लगभग 10 प्रतिशत कम है। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट पर 88.63 मतदान हुआ था।
यहां भाजपा, कांग्रेस और गोंडवाना में मुकाबला देखा जा रहा है। भाजपा से पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस से धीरेन शाह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं गोंडवाना से देवरावेन चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बता दें कि सुबह 7.00 से 10.00 तक मतदान की गति काफी धीमी रही। दोपहर के बाद मतदान प्रतिशत 50 पार हो गया था। वहीं शाम होते-होते मतदान प्रतिशत 78 तक पहुंच गया। अच्छे मतदान प्रतिशत के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
बेसिक शाला में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद
इसी बीच अमरवाड़ा की बेसिक शाला में गोंडवाना पदाधिकारी के प्रवेश को लेकर सिक्योरिटी से विवाद हुआ। इसके बाद गोंडवाना प्रत्याशी के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बाद मामला शांत हुआ। इसके अलावा कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।
नादिया में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
विधानसभा उपचुनाव के बीच मानेगांव पंचायत के नांदिया में मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया था, जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ और भाजपा नेताओं की समझाइश और सांसद से बातचीत के बाद मामला शांत हो पाया, हालांकि कुछ लोगों ने इसके बाद भी मतदान नहीं किया।
विवाह से पहले मतदान
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आज राकेश बंजारा बूथ क्रमांक 232 शासकीय प्राथमिक शाला पिंडरई डवीर के मतदान केंद्र पहुंचे। जिनका आज विवाह है और विवाह संस्कार के पहले ग्राम के इस दूल्हे ने बारात जाने के पहले सबसे पहले अपना वोट किया फिर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
Comments