छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यालय खाली कराना चाहता है। इसलिए, नोटिस देकर किराया मांगा है। साथ ही पुरानी रिकवरी भी निकाल दी है। यह सब छात्र हितों को कुचलने का प्रयास है। छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अलवर के राज ऋषि भर्तृहिर मत्स्य विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर और छात्र नेता विष्णु चावड़ा के नेतृत्व में गुरुवार को भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्र नेताओं ने कुलपति को भ्रष्ट बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
दरअसल, विश्वविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का बतौर किराया रिकवरी निकालने पर यह विरोध किया गया। छात्र नेताओं का कहना है कि वे छात्रों के हितों के लिए काम करते हैं। उनकी मांगों को पूरा कराते हैं। यह सब विश्वविद्यालय कुलपति से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया तो प्रशासन ने छात्रसंघ कार्यालय खाली करने का तरीका निकाला है। इसका चौतरफा विरोध हो रहा है।
छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ अध्यक्ष से कार्यालय खाली कराना चाहता है। उसे नोटिस देकर किराया भी मांगा है। साथ ही पुरानी रिकवरी भी निकाल दी है। यह सब छात्र हितों को कुचलने का प्रयास है। उनका मकसद है कि छात्रसंघ अध्यक्ष का कार्यालय नहीं रहेगा तो छात्रों की आवाज नहीं उठेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं उठेगा। इस कारण कार्यालय खाली कराने की कोशिश है।
Comments