alert:-रेस्टोरेंट-में-नॉन-वेज-खाने-के-हैं-शौकीन,-तो-जरूर-पढ़ें-यह-खबर
Dead Rat Found In Food At Mumbai Restaurant : अगर आप भी रेस्टोरेंट में नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम में से कई लोग चिकेन, मटन, प्रॉन्स, अंडा और दूसरे नॉनवेज डिश खाना पसंद करते हैं. रेस्टोरेंट और ढाबा में इन डिशेज की डिमांड भी रहती है. यही वजह है कि नॉनवेज खाने के शौकीन लोग अपनी फेवरेट डिश का आनंद लेने के लिए इन फूड प्वॉइंट्स पर पहुंच ही जाते हैं. लेकिन अगर ऐसा कभी हो कि आपने किसी रेस्टोरेंट में चिकेन या मटन ऑर्डर किया हो और आपके खाने से मरा हुआ चूहा निकल जाए तब आप क्या करेंगे ? मुंबई में कुछ ऐसा ही हुआ है. नॉनवेज डिश में मिला मरा हुआ चूहा मुंबई में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसे वहां के एक रेस्टोरेंट में ऑर्डर किये गए खाने में मरा हुआ चूहा सर्व किया गया. इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो कुक को गिरफ्तार कर लिया. बांद्रा थाने से एक अधिकारी ने कहा कि ग्राहक एक बैंक में कार्यरत है और वह रविवार रात को खरीदारी के बाद उपनगरीय बांद्रा में स्थित एक रेस्टोरेंट में गया. पुलिस के अनुसार, रात का खाना खाते समय उसने चिकेन ऑर्डर किया, तो उसे नॉनवेज डिश में मरा हुआ चूहा मिला. ग्राहक की बिगड़ने लगी तबीयत पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरू में ग्राहक को व्यंजन में यह नजर नहीं आया और उसने इसे चिकेन का टुकड़ा समझकर इसमें से कुछ हिस्सा खा लिया. अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे कुछ शक हुआ और ध्यान से देखने पर पता चला कि वह एक छोटा चूहा है. जब ग्राहक ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के कर्मचारी से की तो उन्होंने उससे माफी मांगी. लेकिन चूहा खाने के बाद ग्राहक बीमार महसूस करने लगा और वह डॉक्टर के पास गया. मैनेजर और कुक पर लगीं इतनी धाराएं पीटरआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहक की शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो कुक को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें धारा 272 (बेचे जाने वाले भोजन में मिलावट) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) शामिल है. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. बताते चलें कि यह रेस्टोरेंट अपनी पंजाबी डिशेज के लिए फेमस है. national newsPublished Date Wed, Aug 16, 2023, 4: 04 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dead Rat Found In Food At Mumbai Restaurant : अगर आप भी रेस्टोरेंट में नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हम में से कई लोग चिकेन, मटन, प्रॉन्स, अंडा और दूसरे नॉनवेज डिश खाना पसंद करते हैं. रेस्टोरेंट और ढाबा में इन डिशेज की डिमांड भी रहती है. यही वजह है कि नॉनवेज खाने के शौकीन लोग अपनी फेवरेट डिश का आनंद लेने के लिए इन फूड प्वॉइंट्स पर पहुंच ही जाते हैं. लेकिन अगर ऐसा कभी हो कि आपने किसी रेस्टोरेंट में चिकेन या मटन ऑर्डर किया हो और आपके खाने से मरा हुआ चूहा निकल जाए तब आप क्या करेंगे ? मुंबई में कुछ ऐसा ही हुआ है.

नॉनवेज डिश में मिला मरा हुआ चूहा

मुंबई में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसे वहां के एक रेस्टोरेंट में ऑर्डर किये गए खाने में मरा हुआ चूहा सर्व किया गया. इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो कुक को गिरफ्तार कर लिया. बांद्रा थाने से एक अधिकारी ने कहा कि ग्राहक एक बैंक में कार्यरत है और वह रविवार रात को खरीदारी के बाद उपनगरीय बांद्रा में स्थित एक रेस्टोरेंट में गया. पुलिस के अनुसार, रात का खाना खाते समय उसने चिकेन ऑर्डर किया, तो उसे नॉनवेज डिश में मरा हुआ चूहा मिला.

ग्राहक की बिगड़ने लगी तबीयत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरू में ग्राहक को व्यंजन में यह नजर नहीं आया और उसने इसे चिकेन का टुकड़ा समझकर इसमें से कुछ हिस्सा खा लिया. अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे कुछ शक हुआ और ध्यान से देखने पर पता चला कि वह एक छोटा चूहा है. जब ग्राहक ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के कर्मचारी से की तो उन्होंने उससे माफी मांगी. लेकिन चूहा खाने के बाद ग्राहक बीमार महसूस करने लगा और वह डॉक्टर के पास गया.

मैनेजर और कुक पर लगीं इतनी धाराएं

पीटरआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहक की शिकायत के आधार पर रेस्टोरेंट के मैनेजर और दो कुक को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें धारा 272 (बेचे जाने वाले भोजन में मिलावट) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) शामिल है. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. बताते चलें कि यह रेस्टोरेंट अपनी पंजाबी डिशेज के लिए फेमस है.

national newsPublished Date

Wed, Aug 16, 2023, 4: 04 PM IST