Agniveer Reservation In UP: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम योगी ने कहा है कि यूपी में अग्निवीर को पुलिस की नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा. अग्निवीर जवानों को यूपी में पुलिस और पीएसी (PAC) में आरक्षण का लाभ मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा की अवधि पूरी कर वापस आएंगे तो यूपी सरकार उन्हें पुलिस सेवा और पीएसी में आरक्षण का लाभ देगी. इस दिशा में योजना बनाकर सरकार काम करेगी.
विपक्ष पर सीएम योगी ने किया हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति देश से भी बड़ी है. विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी दलों के लिए सुधार और प्रगति से जुड़ी, समृद्धि से जुड़ी हर चीज में बाधा डालना आदत बन गई है. वे ऐसा लगातार करते हैं. विपक्ष ने इस मामले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. मुझे लगता है, हमें इस सशस्त्र बल सुधार के साथ आगे बढ़ना चाहिए राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च मानते हुए.
सुधार के साथ आगे बढ़ रहा है देश
सीएम योगी ने कहा कि प्रगति और समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर किए गए सुधार किसी भी देश और समाज के लिए आवश्यक हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में कई कदम उठाए गए हैं और हर क्षेत्र में सुधार किए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था को एक सम्मानजनक स्थान देने और भारत को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को समान महत्व देने की आवश्यकता है. इस सुधार के साथ सशस्त्र बल भी आगे बढ़े हैं.
सीएम योगी ने कहा कि आज भारतीय सशस्त्र बल आधुनिक लड़ाकू विमानों से सुसज्जित हैं. यूपी और तमिलनाडु में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं. हमारी सेनाएं इसी गति से आगे बढ़ सकें, इसके लिए अग्निवीर योजना को आगे बढ़ाया गया है, इस सुधार से युवाओं के मन में उत्साह है. अग्निपथ योजना के तहत 10 लाख अग्निवीर अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “Reforms done from time to time to establish a new paradigm of progress and prosperity are essential for any country and society. Under PM Modi’s leadership several steps have been taken in the past 10 years and reforms made in… pic.twitter.com/uc6UC91pAo
— ANI (@ANI) July 26, 2024 मध्य प्रदेश सरकार की भी अग्निवीरों को देगी आरक्षण
यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार ने भी एग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण देने की मांग की है. कारगिल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्रिवीरों को आरक्षण दिया जाएगा. सीएम यादव ने कहा कि पीएम मोदी की इच्छा के मुताबिक अग्निवीर जवानों को रिटायरमेंट के बाद प्रदेश पुलिस में भी रिजर्वेशन दिया जाएगा.
साल 2022 में शुरू हुई थी अग्निवीर योजना
बता दें, देश की अग्निवीर योजना साल 2022 में शुरू हुई थी. इसे केंद्र की मोदी सरकार ने जून 2022 में शुरू किया था. इस योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाता है. योजना के तहत युवाओं की उम्र साढे 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. योजना के एक और हिस्से के तहत भर्ती किए गये अग्निवीरों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 फीसदी को 15 और सालों के लिए सेवा देने का प्रावधान किया गया है.
Also Read: ‘हम अपनी खामियों पर कर रहे काम, सीएम बदलने की चर्चा गलत…’ बीजेपी में खींचतान की बात पर भूपेंद्र चौधरी की दो टूक
Hemant Soren Master Stroke: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, देखें वीडियो
Comments