न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 29 Aug 2023 08: 15 AM IST सावन के अंतिम सोमवार को नगराधिपति बाबा बैजनाथ पूरे लाव-लश्कर और राजसी ठाट बाट से चांदी की पालकी में सवार होकर दिव्य दर्शन देने नगर भ्रमण पर आए। मंदिर प्रांगण से जैसे ही शाही सवारी प्रारंभ हुई सवारी मार्ग में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा तथा पूरा शहर बाबा बैजनाथ की अगवानी में झुक गया। दुल्हन की तरह सजे सवारी मार्ग पर भक्त बाबा बैजनाथ की एक झलक पाने के लिए उमड़े। लोगों ने घरों की छत,गैलेरी एवं मार्ग के दोनों और खड़े होकर फूलों की वर्षा कर शाही सवारी का स्वागत किया। पूरा आगर नगर "शिव मेरे है, मैं शिव का….." आदि भक्तिगीतों पर नाचते-झूमते हुए भोले के रंग में रंग गया। शाही सवारी बाबा बैजनाथ मंदिर प्रांगण से दोपहर 1: 30 बजे प्रारंभ हुई। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, विधायक आगर विपिन वानखेड़े, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह, सांसद प्रतिनिधि भैरूसिंह चौहान द्वारा  पूजन किया। इसके बाद बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले। शाही सवारी जिला जेल के सामने पहुंचने पर जेलकर्मियों द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑनर दिया गया। शाही सवारी लगभग दोपहर 3: 30 बजे छावनी नाका पहुंची, जहां बैंड-बाजे, ढोल-तासे की अगवानी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के कारवां के साथ नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। साथ ही जिले के गांव एवं शहर से आई झंडा-मंडली,भजन मंडली, अखाड़ा दल एवं झांकियां सवारी के साथ जुड़ गई। अखाड़ा दल एक से एक हैरतंगेज करतब दिखाते हुए सवारी मार्ग पर आगे-आगे चले। शाही सवारी छावनी नाका से छावनी झंडा चौक, रातडिया तालाब रोड़, नाना बाजार, सराफा बाजार, अस्पताल चौराहा होते हुए देर रात्रि कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची, जहां बाबा बैजनाथ का पूजन कर यात्रा समापन हुआ। महाप्रसादी का वितरण बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के दिन प्रतिवर्ष अनुसार पुरानी कृषि मंडी प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में सायं 4: 00 से भोजन प्रसादी का वितरण शुरू किया गया, जो अनवरत देर रात्रि तक चलता रहा, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी प्राप्त की।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 29 Aug 2023 08: 15 AM IST

सावन के अंतिम सोमवार को नगराधिपति बाबा बैजनाथ पूरे लाव-लश्कर और राजसी ठाट बाट से चांदी की पालकी में सवार होकर दिव्य दर्शन देने नगर भ्रमण पर आए। मंदिर प्रांगण से जैसे ही शाही सवारी प्रारंभ हुई सवारी मार्ग में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा तथा पूरा शहर बाबा बैजनाथ की अगवानी में झुक गया। दुल्हन की तरह सजे सवारी मार्ग पर भक्त बाबा बैजनाथ की एक झलक पाने के लिए उमड़े। लोगों ने घरों की छत,गैलेरी एवं मार्ग के दोनों और खड़े होकर फूलों की वर्षा कर शाही सवारी का स्वागत किया। पूरा आगर नगर “शिव मेरे है, मैं शिव का…..” आदि भक्तिगीतों पर नाचते-झूमते हुए भोले के रंग में रंग गया।

शाही सवारी बाबा बैजनाथ मंदिर प्रांगण से दोपहर 1: 30 बजे प्रारंभ हुई। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी, विधायक आगर विपिन वानखेड़े, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह, सांसद प्रतिनिधि भैरूसिंह चौहान द्वारा  पूजन किया। इसके बाद बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होकर लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकले। शाही सवारी जिला जेल के सामने पहुंचने पर जेलकर्मियों द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑनर दिया गया। शाही सवारी लगभग दोपहर 3: 30 बजे छावनी नाका पहुंची, जहां बैंड-बाजे, ढोल-तासे की अगवानी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के कारवां के साथ नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ। साथ ही जिले के गांव एवं शहर से आई झंडा-मंडली,भजन मंडली, अखाड़ा दल एवं झांकियां सवारी के साथ जुड़ गई। अखाड़ा दल एक से एक हैरतंगेज करतब दिखाते हुए सवारी मार्ग पर आगे-आगे चले। शाही सवारी छावनी नाका से छावनी झंडा चौक, रातडिया तालाब रोड़, नाना बाजार, सराफा बाजार, अस्पताल चौराहा होते हुए देर रात्रि कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची, जहां बाबा बैजनाथ का पूजन कर यात्रा समापन हुआ।

महाप्रसादी का वितरण
बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के दिन प्रतिवर्ष अनुसार पुरानी कृषि मंडी प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में सायं 4: 00 से भोजन प्रसादी का वितरण शुरू किया गया, जो अनवरत देर रात्रि तक चलता रहा, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी प्राप्त की।

Posted in MP