ट्रांसफर रुकने पर बच्चों ने प्राचार्य को घोड़े पर बैठाकर जुलूस निकाला – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बच्चों के पीने के पानी के लिए सरपंच से उलझने के बाद ट्रांसफर किए गए प्राचार्य का तबादला रुक गया है। इस पर बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दूल्हे की तरह उन्हें घोड़े पर बैठाया और गांव में जुलूस निकाला। पूरे रास्ते बच्चे ढोल पर थिरकते हुए चले। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
गुरु शिष्य के प्रेम की एक मिसाल आगर मालवा जिले में देखने को मिली है। यहां प्राचार्य का ट्रांसफर रुकने पर बच्चों को अधिक खुशी हुई। हो भी क्यों न, प्राचार्य भी बच्चों से उतना ही स्नेह रखते हैं। वे बच्चों के पानी के लिए सरपंच तक से भिड़ गए थे। दरअसल पिछले सप्ताह आगर जिले पालखेड़ी स्थित शासकीय पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य केसी मालवीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें प्राचार्य मालवीय स्कूल के बच्चों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराने के लिए गांव में सरपंच के विरुद्ध FIR दर्ज कराने की बात कहते दिख रहे थे।
Comments