प्रदर्शन करते ग्रामीण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
आगर-मालवा जिले में ग्राम पड़ाना के ग्रामीणों द्वारा आगर कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर जमकर धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों द्वारा गांव में दबंग द्वारा किए गए श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
सोमवार को आगर के ग्राम पड़ाना के ग्रामीण बस भरकर आगर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट के गेट पर बैठकर जमकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीण कलेक्ट्रेट के गेट पर बैठ गए और सभी कर्मचारियों का आवागमन बंद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में मृतकों का अंतिम संस्कार करने हेतु नदी के पास एक श्मशान है, जिस पर नंदकिशोर नामक एक दबंग व्यक्ति द्वारा श्मशान की भूमि पर कब्जा कर लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में उनके द्वारा जनसुनवाई में भी आवेदन दिया था, जिसके बाद पटवारी गिरदावर वहां पर आए तो उनका कहना है कि इस नंबर की भूमि यहां पर नहीं है। इस नंबर की भूमि नदी में है। जबकि इस नंबर पर जल ग्रहण मिशन का एक ऑफिस भी बना हुआ है। इस श्मशान पर ग्रामीण लंबे समय से अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान उनके पास अपर कलेक्टर राम वर्मा पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन बंद किया गया।
Comments