न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sun, 11 Aug 2024 05: 53 PM IST
आगर-मालवा जिले के ग्राम गंगापुर में शनिवार रात को दूकान पर बासी चिकन देने की बात को लेकर दो समुदाय के व्यक्ति के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस द्वारा मामले को शांत करवाया गया था, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बीती रात से ही गांव में पुलिस बल तैनात था, लेकिन सुबह से फिर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाने लगा। देर तक चले प्रदर्शन के बाद आखिरकार प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है। इसमें प्रशासन ने आरोपियों के घर का कुछ हिस्सा बुलडोजर से तोड़ गिराया। बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
आपको बता दें कि शनिवार रात में आगर जिले के ग्राम गंगापुर में दूकान पर बासी चिकन देने की बात को लेकर दो समुदाय के व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया था, और विवाद में वर्ग विशेष के व्यक्ति ने एक युवक पर धारदार हथियार से वार कर दिया था। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद गांव में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई और ग्रामीणों ने दुकानदार की दुकान को आग के हवाले कर दिया, और देखते ही देखते यह विवाद दो समुदाय के विवाद में तब्दील हो गया था, घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्ट्ठा हुए और ग्रामीणों ने वर्ग विशेष के व्यक्ति की दुकान को आग के हवाले कर दिया, वहीं घटना की जानकारी लगने पर जिले की पुलिस गांव पहुंची,जहां पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, पुलिस द्वारा जैसे तैसे ग्रामीणों को आश्वासन देकर स्थिति को काबू में किया गया, फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसका आगर के जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है, वहीं गांव में भी पुलिस बल तैनात है जो स्थिति को संभाल हुए थी।
लेकिन सुबह से फिर से मामला गरमाने लगा और गांव में लोगों की भीड़ जमा होने लगी, और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद प्रशासन द्वारा आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई, इस दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम किरण बरबड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला हुआ पुलिस बल मौजूद रहा।
वही उक्त मामले में अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, रात में यहां पर एक वर्ग विशेष के व्यक्ति के द्वारा युवक पर चाकू से हमला करने की घटना घटित हुई थी,जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, इस पर ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए जिसमें हमारे द्वारा आरोपी के घर के अतिक्रमण वाले हिस्से को बुलडोजर से तोड़ा गया है।
आरोपियों के घर चला बुलडोजर – फोटो : credit
Recommended
VIDEO : मॉल की पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा, हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल VIDEO : कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ VIDEO : ओलंपियन ललित का रास्ते भर होगा अभिनंदन, लोगों में दिख रहा उत्साह VIDEO : अनोखा है काशी में भगवान शंकर का ये मंदिर, यहां तप कर ऋषि मुनियों को मिली थी सिद्धियां VIDEO : घर में घुसा मगरमच्छ, महिला की चीख सुनकर टूटी परिजनों की नींद, ऐसे बचाई अपनी जान VIDEO : आग की अफवाह से पंजाब मेल में फैली दहशत, ट्रेन रुकते ही कूदने लगे यात्री, 20 घायल VIDEO : किन्नौर में एनएच बंद, स्पीति का संपर्क प्रदेश से कटा Guna News: 40 दिन में सर्पदंश के 22 केस पहुंचे अस्पताल, सभी की बची जान, डॉक्टर ने की यह अपील VIDEO : बिजली महादेव में उमड़ा आस्था का सैलाब, भोले के दर्शनों को लगी लंबी-लंबी कतारें VIDEO : ऊना में तड़के से भारी बारिश, रामपुर में कई घरों में घुसा पानी, नदी नाले उफान पर Guna News: म्याना में सियार के डर से दहशत, अब तक नौ लोगों पर किया हमला, स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे Khandwa: हाईटेक होती पुलिस अब तकनीक और तरकीब के इस्तेमाल से पकड़ रही अपराधी, यह बोले एसपी Guna News: जयवर्धन सिंह ने चौपाल में खेली चौसर, ग्रामीणों के साथ लगाए ठहाके, देखें वीडियो VIDEO : अदवा बांध से नदी में छोड़ा गया एक हजार क्यूसेक पानी, अचानक बढ़ गया था जलस्तर VIDEO : वाराणसी में बालिका हैंडबॉल का चैंपियन बना रॉयल क्लब, 72 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया VIDEO : वाराणसी में व्यापारियों ने निकाला कैंडिल मार्च, बोले- हिन्दू होना अपराध नहीं VIDEO : एक्सट्रा टाइम में स्टाफ फुटबॉल टीम ने दर्ज की जीत, प्रतियोगिता में दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह VIDEO : अस्सी घाट पर लगा गंगा का पानी, युवा कर कर रहे मौज-मस्ती, लग रही भीड़ VIDEO : वाराणसी में गिराया जा रहा वर्षों पुराना मकान, राहगीरों से संभलकर जाने की अपील VIDEO : नहीं हटाया गया बीच रास्ते गिरा हुआ पीपल का पेड़, लगा भीषण, लोगों में नाराजगी VIDEO : गोदौलिया से तीन घंटे में पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, बैरिकेडिंग में भक्तों के छूटे पसीने VIDEO : वाराणसी में यातायात जाम ने रूलाया, चहुंओर फंसे राहगीर; गलियां भी रहीं व्यस्त VIDEO : साक्षी महाराज बोले- बांग्लादेश में हिंदू बेटियों के साथ घिनौनी घटनाएं और अत्याचार हो रहे हैं VIDEO : अलीगढ़ में अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम अंतर्गत निकली भव्य मशाल रैली Agar Malwa: सुसनेर तहसील में विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ सड़क पर उतरे आमजन, झूठे प्रकरण बनाने के लगाए आरोप Guna: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरा हिंदू समाज, देखें वीडियो VIDEO : बीएचयू में छात्राओं का धरना, हॉस्टल में आग लगने के बाद मची अफरातफरी, वीसी ने की मुलाकात VIDEO : बीएचयू के हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट, जलकर गिर गए तार, छात्रों में हड़कंप VIDEO : महादेव की गोद में झूले पर विराजे श्याम प्रभु, मोहा जनमन, दो दिवसीय श्याम झूलनोत्सव में जुटे भक्त VIDEO : झांसी से रहा चंद्रशेखर आजाद का खास नाता, मां जगरानी ने यहीं बिताया था अंतिम समय
Comments