मुकेश भट्ट – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
‘आशिकी’, ‘तू ही आशिकी’ और ‘तू ही आशिकी है’….इस किस्म के टाइटल का इस्तेमाल करना अब किसी को भी महंगा पड़ सकता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला है। इस आदेश में फिलहाल तो टी-सीरीज को इन टाइटल के इस्तेमाल से रोका गया है। दरअसल, मामला यह है कि इन टाइटल को लेकर निर्माता मुकेश भट्ट ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अब दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्माता के पक्ष में फैसला सुनाया है।
The Buckingham Murders: ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, खौफनाक हत्याओं की जांच में जुटीं करीना कपूर
मुकेश भट्ट के पक्ष में आया फैसला
कोर्टा का यह फैसला ‘आशिकी’ ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर बौद्धिक संपदा अधिकारों पर विवाद के बीच आया है। दरअसल, मामला यह है कि मुकेश भट्ट की विशेष फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और टी-सीरीज की सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, दोनों ने ‘आशिकी’ सीरीज की तीसरी किस्त बनाने की योजना बनाई। लेकिन, इस पर विवाद तब हुआ जब टीसीरीज ने ‘तू ही आशिकी’ और ‘तू ही आशिकी है’ जैसे टाइटल से फिल्म की घोषणा की। इसे लेकर टी सीरीज के खिलाफ मुकेश भट्ट ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
Pankaj Kapur: बुजुर्गों के ज्ञान को पंकज कपूर ने बताया महत्वपूर्ण, कहा- नई पीढ़ी है उन्नत, लेकिन अनुभव की कमी
अदालत ने क्या कहा?
मुकेश भट्ट का दावा है कि टी सीरीज ने जिन ‘आशिकी’ टाइटल से फिल्म का एलान किया है वह भ्रामक हो सकती है। मालूम हो कि ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की 1990 और 2013 में आईं दोनों फिल्में साझेदारी और संयुक्त क्रेडिट्स के साथ बनाई। अब तीसरी किस्त को लेकर विवाद है। इसे लेकर ही कोर्ट का फैसला आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने फैसले में कहा है कि ‘आशिकी’ टाइटल सिर्फ एक बार का उदाहरण नहीं है, बल्कि एक अच्छी तरह से स्थापित फिल्म सीरीज का हिस्सा है, जिसे 1990 और 2013 की फिल्मों में काफी सफलता मिली।
Atlee Hindi Film: किंग खान के बाद अब दबंग के साथ एक्शन फिल्म बनाएंगे एटली? साथ नजर आएंगे कमल हासन
टी-सीरीज ने दिया यह तर्क
सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (टी-सीरीज) ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के संयुक्त स्वामित्व को मानती है, लेकिन ‘आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ पर आधारित किसी नई किस्त के निर्माण की किसी भी योजना से इनकार करता है। टी-सीरीज का तर्क है कि उनके प्रस्तावित शीर्षक, ‘तू ही आशिकी’ और ‘तू ही आशिकी है’ मुकेश भट्ट की कंपनी से अलग हैं और सीक्वल नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी फिल्म ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी से पूरी तरह अलग होगी, जिसका पिछली फिल्मों से कोई संबंध नहीं होगा। वहीं, मुकेश भट्ट की विशेष फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने दावा किया है कि टी-सीरीज पिछले समझौतों के तहत उनके संयुक्त स्वामित्व के बावजूद ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के उनके मालिकाना अधिकारों का उल्लंघन कर रही है।
Comments