aap-protest-:-दिल्ली-पुलिस-पहुंची-केजरीवाल-के-घर
AAP Protest : जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को बीजेपी कार्यालय की ओर कूच करने निकले. वहीं दूसरी ओर ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, SHO सिविल लाइन्स समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शनिवार को केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था. #WATCH | A team of Delhi Police including Additional DCP Anjitha Chepyala, SHO Civil Lines arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case. Delhi Police yesterday arrested Delhi CM Arvind Kejriwal's aide Bibhav Kumar… pic.twitter.com/nGbMsxvXWl — ANI (@ANI) May 19, 2024 बीजेपी ने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया बीजेपी कार्यालय की ओर कूच करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने रविवार को दावा किया कि बीजेपी ने ‘आप’ को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है क्योंकि बीजेपी ‘आप’ को एक चुनौती के रूप में देख रही है. बीजेपी मुख्यालय पर ‘आप’ के प्रस्तावित विरोध मार्च से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगे बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली है जिसका सामना करने के लिए हमें तैयार रहना होगा. Read Also : Swati Mailwal दुर्व्यवहार मामला, AAP सांसद मालीवाल के घर पहुंचे एडिशनल सीपी New delhi: delhi cm and aap convenor arvind kejriwal greets party workers during a meeting at the party office ahead of a protest march क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने आपको बता दें कि कथित दिल्ली शराब नीति के मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि वह अन्य ‘आप’ नेताओं के साथ 19 मई को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे ‘ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें’. हम शांतिपूर्ण तरीके से बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करेंगे और यदि पुलिस हमें रोकती है तो हम वहीं बैठ जाएंगे. हम आधे घंटे तक इंतजार करते रहेंगे और देखेंगे कि क्या वे हमें गिरफ्तार करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने हमें गिरफ्तार नहीं किया तो यह उनकी हार होगी. New delhi: delhi cm and aap convenor arvind kejriwal arrives to address party workers during a meeting at the party office ahead of a protest march स्वाति मालीवाल मामले की जांच जारी गौर हो कि सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद से मामले की जांच जारी है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AAP Protest : जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को बीजेपी कार्यालय की ओर कूच करने निकले. वहीं दूसरी ओर ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में एडिशनल डीसीपी अंजिता चेप्याला, SHO सिविल लाइन्स समेत दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शनिवार को केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को गिरफ्तार किया था.

#WATCH | A team of Delhi Police including Additional DCP Anjitha Chepyala, SHO Civil Lines arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case.

Delhi Police yesterday arrested Delhi CM Arvind Kejriwal’s aide Bibhav Kumar… pic.twitter.com/nGbMsxvXWl

— ANI (@ANI) May 19, 2024 बीजेपी ने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया बीजेपी कार्यालय की ओर कूच करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने रविवार को दावा किया कि बीजेपी ने ‘आप’ को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है क्योंकि बीजेपी ‘आप’ को एक चुनौती के रूप में देख रही है. बीजेपी मुख्यालय पर ‘आप’ के प्रस्तावित विरोध मार्च से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगे बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली है जिसका सामना करने के लिए हमें तैयार रहना होगा.

Read Also : Swati Mailwal दुर्व्यवहार मामला, AAP सांसद मालीवाल के घर पहुंचे एडिशनल सीपी

New delhi: delhi cm and aap convenor arvind kejriwal greets party workers during a meeting at the party office ahead of a protest march क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने आपको बता दें कि कथित दिल्ली शराब नीति के मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि वह अन्य ‘आप’ नेताओं के साथ 19 मई को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे ‘ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें’. हम शांतिपूर्ण तरीके से बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करेंगे और यदि पुलिस हमें रोकती है तो हम वहीं बैठ जाएंगे. हम आधे घंटे तक इंतजार करते रहेंगे और देखेंगे कि क्या वे हमें गिरफ्तार करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने हमें गिरफ्तार नहीं किया तो यह उनकी हार होगी.

New delhi: delhi cm and aap convenor arvind kejriwal arrives to address party workers during a meeting at the party office ahead of a protest march स्वाति मालीवाल मामले की जांच जारी गौर हो कि सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद से मामले की जांच जारी है.