न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Thu, 19 Jan 2023 06: 03 PM IST
मध्यप्रदेश के रीवा शहर में बरात में डांस करते वक्त एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक उत्तरप्रदेश के कानपुर से दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा शहर पहुंचा था। सोशल मीडिया पर शख्स की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बरात में काफी खुश होकर डांस करता नजर आ रहा है और फिर अचानक जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। बरात में शामिल लोगों को अचानक इस तरह युवक की मौत पर यकीन नहीं होता।
Read More: बरात में डांस कर रहे युवक की मौत, कानपुर से दोस्त की शादी में शामिल होने आया था रीवा
महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को है। इसे देखते हुए उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर मंदिर में सुगम दर्शन की व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन और श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने अधिकारियों के साथ त्रिवेणी संग्रहालय की पार्किंग से लेकर चारधाम पार्किंग, नृसिंह घाट क्षेत्र, हरसिद्धि चौराहा, महाकाल लोक का भ्रमण कर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
Read More: महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल के दर्शन सहज हो, इसकी तैयारियों में जुटा प्रशासन
मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निवास में चोरी करने की कोशिश का एक वीडियो सामने आया है। सतना जिले के राजेन्द्र नगर गली नम्बर तीन में बने आलीशान आवास कान्हा कुंज में देर रात एक नकाबपोश चोर घर में चोरी की नियत से घुसा था। हालांकि चोर की किस्मत खराब रही और वह कमरों के दरवाजे खोलने में नाकाम रहा। बाद में चोर ने घर के बाहर खड़ी चार बाइक्स का पेट्रोल निकाला और चोरी कर ले गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Read More: एमपी में IPS अधिकारियों के घर भी नहीं सुरक्षित, मुरैना एसपी के घर चोरी का वीडियो वायरल
संजय गांधी टाइगर रिजर्व पार्क के बफर जोन से लगे गांव झरउसी में बुधवार को एक भालू रिजर्व एरिया से भटककर गांव में घुस गया। जब लोगों ने गांव में भालू को देखा तो दहशत से शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों का हल्ला सुनकर भालू अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा इसी दौरान वह अचानक एक घर की बाड़ी में बने कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रिजर्व पार्क के अधिकारियों को दी, वन अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भालू को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद उसे सकुशल रिजर्व एरिया में छोड़ा गया।
Read More: रिजर्व एरिया से भटका भालू कुएं में गिरा, कड़ी मशक्कत के बाद वन अधिकारियों ने सकुशल बाहर निकाला
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो बाघ शावक आपस में खेलते नजर आए। शावकों की इस मस्ती को STR के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने खुद अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने ये रोमांचक वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है। दोनों शावक की चंचलता और मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते में भाई-बहन आपस में मौज-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, कुछ समय बाद दोनों शावक भाई-बहन तालाब के पास बने हुए पेड़ों के ऊपर उछल कूद मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
Read More: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में खेलते दिखे दो शावक, फील्ड डायरेक्टर ने बनाया रोमांचक नजारे का वीडियो
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आये दिन बाघों के खूबसूरत वीडियो सामने आते रहते हैं। बाघों के रोमांच को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक बांधवगढ़ पहुंचते हैं। हाल ही में सफारी पर गए पर्यटकों को महान नामक बाघ का दीदार हुआ, इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया। बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघ पहले पर्यटकों की जिप्सी के पीछे चलता दिख रहा है और फिर जंगल में चला जाता है।
Read More: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा महान बाघ, सैलानियों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नजारा
Recommended
विक्रमादित्य सिंह ने जनता से पूछा खराब सड़कों के नाम, 21 घंटों में लोगों ने गिना दिए 12 हजार सड़कें हार्ट अटैक: बरात में डांस कर रहे युवक की मौत, कानपुर से दोस्त की शादी में शामिल होने आया था रीवा Delhi Govt vs LG: केजरीवाल सरकार से तकरार के बीच एलजी को मिली नई शक्तियां चंडीगढ़: शख्स को आया हार्ट अटैक,स्वास्थ्य सचिव ने CPR देकर बचाई जान Crisis In Pakistan : कश्मीर पर पीछे हुए पाकिस्तान के कदम! पीएम शरीफ के बयान का भारत पर होगा असर? MP की खास खबरें: कड़ाके की ठंड फिर भी बांधवगढ़ पहुंच रहे पर्यटक, 22 जनवरी के बाद कई जिलों में हो सकती है बारिश करनाल में जन्मदिन की पार्टी में गैस सिलिंडर फटने से 20 लोग झुलसे समेत हरियाणा की बड़ी खबरें मोहाली में SGPC प्रधान की गाड़ी तोड़ी,प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर Mahakaleshwar: अभिनेता शेखर सुमन ने किए बाबा महाकाल के दर्शन MP: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का बयान,2023 के चुनाव में BJP की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो मुंह काला कर लूंगा सचिन पायलट ने अपनी रैलियों में भीड़ जुटा गहलोत-कांग्रेस को दे दिया बड़ा संदेश! कुश्ती फेडरेशन से नाराज दिग्गज पहलवान,बजरंग पुनिया-साक्षी मलिक धरने पर बैठे स्कूल न आने की ये कैसी सजा: बेरहम शिक्षक ने आदिवासी छात्र को बेंत से पीटा, शरीर पर पड़े लाल-नीले निशान पंजाब: बीजेपी में शामिल हुए मनप्रीत बादल,पिछली कांग्रेस सरकार में रहे वित्त मंत्री रोहतक: कार ने बाइक को मारी टक्कर,युवक को 100 मीटर तक घसीटा,आरोपी ड्राइवर फरार हिसार: गैंगस्टर काला का आज होगा अंतिम संस्कार,हांसी पुलिस की आरोपियों के घर पर रेड पंजाब: लुधियाना के खन्ना में मिला बम,पुलिस ने इलाका किया सील हिसार: सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा,बर्तनों में भरकर ले गए लोग जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा? Gwalior: NSUI समर्थकों ने ABVP के छात्रों को कार से कुचलने का किया प्रयास, CCTV में कैद हुआ हादसा अब कृष्णा देख सकेगा दुनिया: कलेक्टर के प्रयासों का परिणाम, जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया इलाज राहुल गांधी को मिलेगा संजय राउत, फारूक महबूबा समेत कई विपक्षी नेताओं का साथ MP: कड़ाके की ठंड में बांधवगढ़ पहुंच रहे पर्यटक, दिसंबर में करीब 25 हजार लोगों ने किया बाघों का दीदार नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा मारपीट का मामला नायब तहसीलदार की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला कैदियों को गांजा देने पहुंची एक ही परिवार की चार महिलाएं पुलिस ने गांजा तस्करी को पकड़ा MP की खास खबरें: 14 साल बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अनिल अंबानी, फोटो लेने पर भड़कीं जया बच्चन हरियाणा सरपंच बोला-डेढ़ करोड़ खर्च कर जीता चुनाव,राइट-टू रिकॉल का डर न दिखाए मंत्री समेत हरियाणा की बड़ी खबरें Jaya Bachchan: फोटोग्राफर के फोटो लेने पर भड़कीं जया बच्चन, बोली- इन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए Shafiqur Rahman Barq: फिर विवादो में शफीकुर्रहमान बर्क, मुसलमान कौम को लेकर दिया भड़काऊ बयान आवारा पशुओं का जिक्र कर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर फिर बोला जोरदार हमला
Comments