न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 18 Jan 2023 04: 31 PM IST
कांग्रेस के पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका दावा है कि आगामी चुनावों में प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा केवल 50 सीटें ही जीत पाएगी। वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि यदि भाजपा की 50 से ज्यादा सीटें आई तो वह विधानसभा के सामने खड़े होकर अपने हाथों से ही अपना मुंह काला कर लेंगे।
कांग्रेस नेता ने एक बार फिर दोहराया कि इस वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीट नही आएंगी और ऐसे वे भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहे हैं और अपनी बात पर अटल हैं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे विधानसभा के बाहर खुद अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लेंगे।
बरैया ने कहा कि पहले यह वर्ग कांग्रेस से छिटका था, लेकिन वह हमारे भाई हैं, हमने मना लिया और जो बचे हैं उन्हें भी मना लेंगे। इसलिए हमारा दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस को 181 सीटें मिलेंगी और भारी बहुमत की सरकार बनेगी। कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि वह असंवैधानिक व्यक्ति हैं। उन्हें गृहमंत्री बनाया है यह बात ही समझ से परे है। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने दतिया खत्म कर दिया और वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी। चुनाव के दौरान पुलिस ने फेक वोटिंग को रोकने की जिम्मेदारी निभाने की जगह बटन दबाकर बीजेपी के पक्ष में जबरन वोट डाले और लोकतंत्र की हत्या की। गृहमंत्री के रूप में इस व्यक्ति ने जितने अन्याय किये वैसे तो पृथ्वी पर किसी ने भी नहीं किए।
पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने कहाकि प्रदेश की बीजेपी सरकार अब जब जाने के मुहाने की ओर है, तब एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरियां देने की घोषणा करके उनके वोट हथियाने के प्रयास कर रही है, लेकिन अब ये लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं है । उन्हें पता है कि यह दाना चिड़िया को मारने के लिए डाला जा रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि अगले चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे।
ग्वालियर में फूलसिंह बरैया ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन की बात कर रही है अगर एससी,एसटी और ओबीसी वर्ग के वोट लेने के लिए ऐसी लुभावनी बातें कर रही है तो मैं ये संज्ञा देना चाहूंगा मालिक चिड़िया को दाना डालता है और एक शिकारी भी चिड़िया को दाना डालता है। बीजेपी का इन वर्गों को नौकरी देने का दाना शिकारी का दाना है। चिड़िया न समझ पाए तो चिड़िया मर जाएगी लेकिन हम चिड़िया को जगाने वाले भी हैं।
बरैया ने कहा कि अगर सरकार सच में इन वर्गों की हितैषी है, अगर वे सच में इनका वोट लेना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री तक और हर राज्य में इनकी सरकार है। उनके सभी मंत्री संविधान को नष्ट करने की जो शपथ ले चुके हैं उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और भारतीय लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की शपथ ले और माफी मांगते हुए कहे कि उनसे गलती हो गई। अब कभी प्रजातंत्र और भारतीय संविधान को खत्म करने का प्रयास नहीं करेंगे, तभी ये वर्ग कुछ सोच सकता है अन्यथा कुछ नहीं सोचेगा ।
Recommended
नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा मारपीट का मामला नायब तहसीलदार की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला कैदियों को गांजा देने पहुंची एक ही परिवार की चार महिलाएं पुलिस ने गांजा तस्करी को पकड़ा MP की खास खबरें: 14 साल बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अनिल अंबानी, फोटो लेने पर भड़कीं जया बच्चन हरियाणा सरपंच बोला-डेढ़ करोड़ खर्च कर जीता चुनाव,राइट-टू रिकॉल का डर न दिखाए मंत्री समेत हरियाणा की बड़ी खबरें Jaya Bachchan: फोटोग्राफर के फोटो लेने पर भड़कीं जया बच्चन, बोली- इन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए Shafiqur Rahman Barq: फिर विवादो में शफीकुर्रहमान बर्क, मुसलमान कौम को लेकर दिया भड़काऊ बयान आवारा पशुओं का जिक्र कर वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर फिर बोला जोरदार हमला पानीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग,सारा सामान जलकर राख MP News: हर हर शंभू की धुन पर पतंग उड़ाने के बाद अब बुलेट चलाकर सुर्खियों में छाए शहडोल एडीजीपी, देखें वीडियो पंजाब मे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पर बोला हमला राजस्थान कांग्रेस में फिर आएगा उबाल? सचिन पायलट ने आशोक गहलोत के खिलाफ और तीखे किए तेवर MP: कीचड़ में फंसी ऊर्जा मंत्री की कार, खुद धक्का लगाकर निकाली, समर्थक के गंदे पैर देखे तो हाथों से धोए चंडीगढ़: बीजेपी के अनूप गुप्ता बने मेयर,आप के जसबीर लाड्डी को एक वोट से हराया सिरसा: कालांवाली फायरिंग केस,जग्गा तख्तमल ने ली गैंगवार की जिम्मेवारी हिसार में गैंगवार में काला लुहार की हत्या,डस्टर में आए चार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग पंजाब भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक, घेरा तोड़ कांग्रेस नेता के गले लगा युवक Anil Ambani: बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अनिल अंबानी, कहा- वनवास खत्म हुआ रामचरितमानस विवाद पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, “सभी धर्म के लोगों को इज्जत मिले” MP News: ट्रेन में गांजे की तस्करी कर रही युवती गिरफ्तार, सात किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त MP News: सतना में 84 हजार की अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, रामपुर बघेलान से अमरपाटन लाई जा रही थी खेप दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़ा स्नैचर, वीडियो वायरल पानीपत में महिला चोर का सीसीटीवी,तेल लेने के बहाने गल्ला साफ किया समेत हरियाणा की बड़ी खबरें जोशीमठ ही नहीं उत्तराखंड के कई जगह भारी खतरें में, कई जगहों पर लैंडस्लाइड देखिए मध्यप्रदेश की खास खबरें: फिर लौटा कड़ाके की ठंड का दौर, संविधान को साक्षी मान प्रेमी जोड़े ने किया विवाह राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने बनाया बड़ा प्लान? अशोक गहलोत को देंगे कड़ी चुनौती हिसार में पानीपत जैसा हादसा,कमरे के अंदर सो रहा व्यक्ति जिंदा जला, सुबह पत्नी आई तो पता चला भाजपा को छोड़ जदयू में शामिल हुए राजीव रंजन,नीतीश का जताया आभार राम मंदिर में आतंकी हमले की साजिश, खुफिया एजेंसी अलर्ट पर Chandigarh: 25 साल की स्ट्रीट डॉग लवर को थार ने रौंदा, सामने आया दिल दहला देने वाला Video हरियाणा: जल्द बाहर आ सकता है डेरामुखी राम रहीम,आवेदन पर मंथन कर रही सरकार
Comments