weather-forecast-live:-पहाड़ों-पर-बर्फबारी,-अब-चलेगी-फिर-शीतलहर,-मकर-संक्रांति-के-दिन-कैसा-रहेगा-मौसम?-जानें
मुख्य बातें Weather Forecast Updates Today : उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नये दौर के शुरू होने और इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. ठंडी पछुआ और हवा में मौजूद 90 से 100 फीसदी आद्रता के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर अभी जारी रहेगा. जानें यूपी-झारखंड सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम लाइव अपडेट Fri, Jan 13, 2023, 5: 41 PM IST श्रीनगर में भारी बर्फबारी आनंद लेते दिखे लोग जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान लोग हिमपात का आनंद लेते दिखे. #WATCH जमà¥à¤®à¥‚-कशà¥à¤®à¥€à¤°: शà¥à¤°à¥€à¤¨à¤—र में भारी बरà¥à¤«à¤¬à¤¾à¤°à¥€ हà¥à¤ˆà¥¤ इस दौरान लोग हिमपात का आनंद लेते दिखे। pic.twitter.com/MRQPxr9UZQ — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2023 Fri, Jan 13, 2023, 4: 55 PM IST शिमला में हल्की बर्फबारी से सैलानी खुश शिमला में कल हल्की बारिश के बाद हुई बर्फबारी से सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया. Fri, Jan 13, 2023, 3: 34 PM IST कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में आज ताजा हिमपात और बारिश कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में आज ताजा हिमपात और बारिश हुई, जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. Fri, Jan 13, 2023, 2: 20 PM IST पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा है असर मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रही. Fri, Jan 13, 2023, 1: 35 PM IST जम्मू कश्मीर : ताजा बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, उड़ानें प्रभावित कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को ताजा हिमपात और बारिश हुई, जिसके बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ. Fri, Jan 13, 2023, 12: 27 PM IST मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. 12 जनवरी को दोपहर में भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया. Fri, Jan 13, 2023, 11: 16 AM IST मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने के आसार हैं. Fri, Jan 13, 2023, 10: 17 AM IST यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर ने गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है. साथ ही 08 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है. Fri, Jan 13, 2023, 9: 07 AM IST हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा इलाके और मंढोल गांव में बर्फबारी जारी है. इधर उत्तराखंड के जोशीमठ के औली स्कीइंग सेंटर में भारी बर्फबारी हुई. Fri, Jan 13, 2023, 9: 00 AM IST सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस आईएमडी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम और सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गयी. Safdarjung in Delhi recorded a minimum temperature of 9.8°C, Palam recorded a minimum temperature of 12.4°C till 8.30am. Visibility in Palam and Safdarjung area recorded at 500 metres: IMD pic.twitter.com/0S6MSDoXgq — ANI (@ANI) January 13, 2023 Fri, Jan 13, 2023, 8: 37 AM IST उत्तरकाशी में भूकंप के झटके उत्तरकाशी में भूकंप के झटके शुक्रवार को महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गयी है. Fri, Jan 13, 2023, 8: 03 AM IST हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी से कड़ाके की ठंड से राहत हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर गुरुवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे कड़ाके की ठंड से राहत मिली. कई दिनों की ठंड और कोहरे के बाद चंडीगढ़ में तेज धूप निकली। शहर का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. Fri, Jan 13, 2023, 7: 24 AM IST कोहरे के कारण कुछ उड़ानें विलंबित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को/काठमांडू, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-धर्मशाला-चंडीगढ़, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून) विलंब हैं. Some flights (Delhi-San Francisco/Kathmandu, Delhi-Chandigarh-Kullu, Delhi-Jaipur, Delhi-Dharamshala-Chandigarh, Delhi-Shimla- Dharamshala, Delhi-Dehradun) are delayed due to fog in the national capital. Visuals from Terminal-3 Delhi airport. pic.twitter.com/wOSqw5wzT5 — ANI (@ANI) January 13, 2023 Fri, Jan 13, 2023, 7: 08 AM IST भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नये दौर के शुरू होने की बात कही है. इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. इसबीच, कई राज्यों में सर्दी की स्थिति में कमी आने से लोगों को राहत मिली है. Fri, Jan 13, 2023, 7: 06 AM IST मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और इसके परिणामस्वरूप तेज सतही हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति में काफी सुधार आया. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घना कोहरा जारी है. दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह शहर में शीतलहर की वापसी की भविष्यवाणी की है. Fri, Jan 13, 2023, 7: 04 AM IST कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात मौसम विभाग ने जानकारी दी कि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार दूसरे दिन हिमपात जारी रहा और पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान हिमपात जारी रहा. कश्मीर के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. Fri, Jan 13, 2023, 7: 04 AM IST इन राज्यों में शीतलहर की स्थिति मौसम विज्ञान कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 14 जनवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी की संभावना है. 15, 16 और 17 जनवरी को उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर की स्थिति और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. Fri, Jan 13, 2023, 7: 04 AM IST भीषण शीतलहर चलने की संभावना स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि अगले सप्ताह चुरू और सीकर जैसे राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर पारा शून्य से दो डिग्री नीचे आ सकता है, जो असामान्य नहीं है. पलावत ने कहा कि 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में भीषण शीतलहर चलने की संभावना है और शहर में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. भाषा इनपुट के साथ aaj ka weatherPublished Date Fri, Jan 13, 2023, 5: 41 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नये दौर के शुरू होने और इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. ठंडी पछुआ और हवा में मौजूद 90 से 100 फीसदी आद्रता के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर अभी जारी रहेगा. जानें यूपी-झारखंड सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

Fri, Jan 13, 2023, 5: 41 PM IST

श्रीनगर में भारी बर्फबारी आनंद लेते दिखे लोग

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान लोग हिमपात का आनंद लेते दिखे.

#WATCH जमà¥à¤®à¥‚-कशà¥à¤®à¥€à¤°: शà¥à¤°à¥€à¤¨à¤—र में भारी बरà¥à¤«à¤¬à¤¾à¤°à¥€ हà¥à¤ˆà¥¤ इस दौरान लोग हिमपात का आनंद लेते दिखे। pic.twitter.com/MRQPxr9UZQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2023

Fri, Jan 13, 2023, 4: 55 PM IST

शिमला में हल्की बर्फबारी से सैलानी खुश

शिमला में कल हल्की बारिश के बाद हुई बर्फबारी से सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया.

Fri, Jan 13, 2023, 3: 34 PM IST

कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में आज ताजा हिमपात और बारिश

कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में आज ताजा हिमपात और बारिश हुई, जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Fri, Jan 13, 2023, 2: 20 PM IST

पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा है असर

मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिली, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रही.

Fri, Jan 13, 2023, 1: 35 PM IST

जम्मू कश्मीर : ताजा बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, उड़ानें प्रभावित

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को ताजा हिमपात और बारिश हुई, जिसके बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और घाटी में आने-जाने वाले विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ.

Fri, Jan 13, 2023, 12: 27 PM IST

मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. 12 जनवरी को दोपहर में भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Fri, Jan 13, 2023, 11: 16 AM IST

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने के आसार हैं.

Fri, Jan 13, 2023, 10: 17 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर ने गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है. साथ ही 08 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.

Fri, Jan 13, 2023, 9: 07 AM IST

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा इलाके और मंढोल गांव में बर्फबारी जारी है. इधर उत्तराखंड के जोशीमठ के औली स्कीइंग सेंटर में भारी बर्फबारी हुई.

Fri, Jan 13, 2023, 9: 00 AM IST

सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस

आईएमडी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम और सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गयी.

Safdarjung in Delhi recorded a minimum temperature of 9.8°C, Palam recorded a minimum temperature of 12.4°C till 8.30am. Visibility in Palam and Safdarjung area recorded at 500 metres: IMD pic.twitter.com/0S6MSDoXgq

— ANI (@ANI) January 13, 2023

Fri, Jan 13, 2023, 8: 37 AM IST

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके शुक्रवार को महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गयी है.

Fri, Jan 13, 2023, 8: 03 AM IST

हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी से कड़ाके की ठंड से राहत

हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर गुरुवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी, जिससे कड़ाके की ठंड से राहत मिली. कई दिनों की ठंड और कोहरे के बाद चंडीगढ़ में तेज धूप निकली। शहर का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Fri, Jan 13, 2023, 7: 24 AM IST

कोहरे के कारण कुछ उड़ानें विलंबित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को/काठमांडू, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-धर्मशाला-चंडीगढ़, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून) विलंब हैं.

Some flights (Delhi-San Francisco/Kathmandu, Delhi-Chandigarh-Kullu, Delhi-Jaipur, Delhi-Dharamshala-Chandigarh, Delhi-Shimla- Dharamshala, Delhi-Dehradun) are delayed due to fog in the national capital.

Visuals from Terminal-3 Delhi airport. pic.twitter.com/wOSqw5wzT5

— ANI (@ANI) January 13, 2023

Fri, Jan 13, 2023, 7: 08 AM IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नये दौर के शुरू होने की बात कही है. इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. इसबीच, कई राज्यों में सर्दी की स्थिति में कमी आने से लोगों को राहत मिली है.

Fri, Jan 13, 2023, 7: 06 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और इसके परिणामस्वरूप तेज सतही हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति में काफी सुधार आया. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घना कोहरा जारी है. दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह शहर में शीतलहर की वापसी की भविष्यवाणी की है.

Fri, Jan 13, 2023, 7: 04 AM IST

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार दूसरे दिन हिमपात जारी रहा और पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान हिमपात जारी रहा. कश्मीर के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई.

Fri, Jan 13, 2023, 7: 04 AM IST

इन राज्यों में शीतलहर की स्थिति

मौसम विज्ञान कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 14 जनवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी की संभावना है. 15, 16 और 17 जनवरी को उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर की स्थिति और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.

Fri, Jan 13, 2023, 7: 04 AM IST

भीषण शीतलहर चलने की संभावना

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि अगले सप्ताह चुरू और सीकर जैसे राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर पारा शून्य से दो डिग्री नीचे आ सकता है, जो असामान्य नहीं है. पलावत ने कहा कि 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में भीषण शीतलहर चलने की संभावना है और शहर में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

aaj ka weatherPublished Date

Fri, Jan 13, 2023, 5: 41 PM IST